Sudan Crisis Update: सूडान में 72 घंटे का सीजफायर, अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत

0
313
Sudan Crisis Update

Aaj Samaj (आज समाज), Sudan Crisis Update, खार्तूम: युद्ध ग्रस्त सूडान में 72 घंटे के सीजफायर पर सहमति बनी है। बड़ी संख्या में विदेशियों के पलायन के बाद सीजफायर का निर्णय लिया गया है।अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि सूडान में पिछले कुछ दिन से सेना व पैरा-मिलिट्री की आपसी लड़ाई में सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। सूडान में भारत के भी हजारों लोग फंसे हैं और सीजफायर लागू होने के बाद उनका जल्द रेस्क्यू शुरू होने की उम्मीद जताई गई है।

भारतीयों की वापसी के लिए ‘आपरेशन कावेरी’ शुरू

एंटनी ब्लिंकन ने ऐलान कर कहा कि बीते 48 घंटे की वार्ता के बाद सूडान आर्म्ड फोर्सेस और रेपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) राष्ट्रव्यापी सीजफायर करने के लिए सहमत हो गई हैं। सीजफायर 24 अप्रैल की आधी रात से शुरू होकर अगले 72 घंटे तक चलेगा। सूडान से फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘आपरेशन कावेरी’ शुरू किया है। सीजफायर लागू होने के साथ ही भारत जल्द ही इस अफ्रीकी देश में फंसे अपने लोगों का रेस्क्यू अभियान शुरू कर सकता है।

पीएम मोदी ने कल दी थी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में कल कहा था कि ‘सूडान में फंसे भारतीयों के लिए केरल के बेटे और हमारी सरकार के मंत्री मुरलीधरन की देखरेख में हमने ‘आॅपरेशन कावेरी’ शुरू किया है। बता दें देश में तनाव, हिंसा व असुरक्षित एयरपोर्ट की वजह से विदेशी नागरिकों को निकालना मुश्किल हो रहा है।

फंसे विदेशी नागरिकों में लगभग 3,000 भारतीय

इस बीच अर्धसैनिक बल व आरएसएफ राजधानी खार्तूम में मुख्य अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा है। फंसे विदेशी नागरिकों में लगभग 3,000 भारतीय हैं। वहीं, केरल के 48 वर्षीय अल्बर्ट आॅगस्टाइन की गोली लगने से मौत हो चुकी है।

427 लोगों की मौत, 3700 से ज्यादा लोग घायल : यूएन

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के अनुसार, सूडान में हुई हिंसा में अभी तक 427 लोगों की मौत हुई है और 3700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में खार्तूम में मौजूद मिस्त्र के दूतावास के एक अधिकारी भी शामिल हैं, जो अपने कार्यालय से घर लौटते समय हिंसा की चपेट में आ गए। अभी तक सूडान से विभिन्न देशों के 4 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा सका है।

यह भी पढ़ें : Weather 25 April Update: देश के अधिकतर राज्यों में फिलहाल नहीं बदलेगा मौसम

यह भी पढ़ें : NIA Action on PFI: देशभर में पीएफआई के 17 ठिकानों पर एनआईए के छापे

यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

Connect With Us: Twitter Facebook