Successful test of Prithvi-2 capable of carrying nuclear weapons: परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल पृथ्वी-2 का सफलत परीक्षण

0
306

बालासोर, एजेंसी। भारत ने अपनी शक्ति में इजाफा करते हुए पृथ्वी-2 मिसाइल का परीक्षण किया। यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। स्वदेश में निर्मित पृथ्वी-2 मिसाइल का बुधवार रात में सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह परीक्षण सेना द्वारा उपयोगकर्ता परीक्षण के तहत ओडिशा तट पर किया गया। दो पृथ्वी-2 मिसाइलों का लगातार परीक्षण किया गया और दोनों परीक्षण सभी मानकों पर खरे उतरे। उन्होंने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण शाम सात बजे से सवा सात बजे के बीच आईटीआर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से 350 किलोमीटर की मारक क्षमता के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि यह नियमित परीक्षण था। पृथ्वी-2 का रात के समय परीक्षण 21 फरवरी 2018 को भी सफलतापूर्वक किया गया।