Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार के महाराजा अग्रसेन अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान उतार सफल परीक्षण किया गया। इस दौरान उड्डायन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मौजूद रहे। इस दौरान डा. कमल गुप्ता भावुक हुए। उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो एक सप्ताह में 4 सी लाइसेंस मिल जाएगा और उसके एक सप्ताह में 70 सीटर हवाई जहाज हिसार एयरपोर्ट से भर सकेंगे।

अयोध्या के लिए जल्द उड़ेगा विमान

उन्होने बताया कि डीजीसीए टीम तीन दिनों तक यहां रहेगी। लैंडिग ट्रायल एक पार्ट है। इसके अलावा टीम हवाई अड्डे पर अन्य जांच भी करेगी, जो प्रोफेशल फ्लाईटस है, जो बादलों में भी उतरी है, उसके लिए भी टीम काम कर रही है और 50 प्रतिशत तक काम 2-3 महीनों तक पूरा हो चुका है। इसके बाद बादलों में विमान उड़ सकेंगे। मंत्री डा. कमल गुप्ता ने बताया कि उम्मीद है कि करीब 7 दिन तक लाइसेंस मिल जाएगा। उम्मीद है कि अयोध्या के लिए जल्द ही विमान उड़ेगा।

जापानी टीम ने की 250 एकड़ लैंड की मांग

कल हमारे पास यहां जापानी टीम आई थी, उन्होंने 250 एकड़ लैंड की मांग की है, वह भी यहां पर 300- 400 करोड़ का प्रोजेक्ट लगाने वाले हैं। अमेरिकन ट्रेड डेवलपमेंट अथॉरिटी की टीम आई है, उसने पूरे देश में पांच जगह को चुना है। वह अपना व्यापार करेगी, जिसमें हिसार का स्थान भी चुना गया है। मैं समझता हूं कि धीरे-धीरे यह जो 3000 आईएमसी जिसको हम कहते हैं, जो 3000 एकड़ में जो बहुत तरह की इंडस्ट्रीज और बहुत तरह के कार्गों यह सब चीजे आएगी, तो हिसार को जो सेकंड टर्मिनल जिसमें 21 लाख पैसेंजर पर साल उतना बड़ा बनेगा, तो उसके बाद उसका एटीसी अलग बनेगा।