• कहा -भारत चांद के दक्षिणी हिस्से पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बना,
    जेनेसिस क्लासिज के बच्चों व स्टाफ ने मनाया जशन

Aaj Samaj (आज समाज), Successful Landing Of Chandrayaan-3, प्रवीण वालिया करनाल,24अगस्त :
चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर पूरे देश में खुशी का माहौल है। करनाल जेनेसिस क्लासिज के बच्चों ने अपने अध्यापक संग लाइव कार्यक्रम देखा। इस मौके पर जेनेसिस क्लासिज के डायरेक्टर जितेंद्र सिंह अहलावत,नवनीत सिंह ने गदगद होते हुए कहा कि सफलतापूर्वक चंद्रयान-3 की चांद पर लैंडिंग से भारत चांद के दक्षिणी हिस्से पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।

जेनेसिस क्लासिज के बच्चों व स्टाफ ने मनाया जशन

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पल का हर भारतवासी को बेसब्री से इंतजार था। इस मौके पर जेनेसिस क्लासेस के बच्चों व पूरे स्टाफ ने जश्न मनाया । जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। उन्होंने इसके लिए देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी। श्री अहलावत ने कहा कि बचपन में मां अपने बच्चों को चंदा मामा दूर के, लोरिया व कहानियां सुनाती थी लेकिन अब चंदा मामा दूर के नहीं रहे। श्री अहलावत ने कहा कि भारत की इस उपलब्धि पर हम सभी को नाज है।

इस मौके पर जेनेसिस क्लासेज के सेंटर हेड संदीप खन्ना, डॉ.अभिनव सिंह, भावेश शर्मा, मेहर सिंह,अजीत, रवि वर्मा, विनय जैन, पिंकी चौधरी, देशराज,कपिल ओबेराय, प्रमोद मुंजाल, नितिन मनोचा,जसविंदर सिंह रूबल,अंकुर, शिवांश, संदीप रोड ,विकास भार्गव व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Successful Landing Of Chandrayaan-3 : चन्द्रयान-3 का सफलतापूर्वक चांद पर उतरना देश के लिए बड़े ही गर्व की बात: प्रो. रामबिलास शर्मा

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 24 August 2023 : मेष राशि के लोग अपने अधीनस्थों से काम कराने में सफल रहेंगे, बाकी पढ़ें अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook