Success Story Samosa Founder Nidhi Singh: गुरुग्राम की निधि सिंह समोसे बेचकर रोज कमाती है 12 लाख

0
301
Success Story Samosa Founder Nidhi Singh
गुरुग्राम की निधि सिंह समोसे बेचकर रोज कमाती है 12 लाख

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Success Story Samosa Founder Nidhi Singh): समोसे बेचकर अगर कोई व्यक्ति प्रतिदिन 12 लाख रुपए कमा ले तो एक मध्यम दर्जे के लिए इससे ज्यादा क्या हो सकता है। पहली बार सुनकर यह अविश्वसनीय लगेगा लेकिन यह सच है। यह सक्सेस स्टोरी किसी पुरुष उद्यमी नहीं बल्कि महिला उद्यमी की है।

  • निधि और पति शिखर वीर सिंह दोनों इंजीनियरिंग ग्रेजुएट
  • समोसा सिंह नाम से बेंगलुरु में खोला है आउटलेट

नौकरी छोड़ शुरू किया स्टार्टअप, सालाना कमाती थी 30 लाख

गुरुग्राम की बीटेक ग्रेजुएट निधि सिंह ने बेंगलुरु इंडियन स्नैक्स समोसे का आउटलेट खोलकर जबरदस्त यह कामयाबी हासिल की है। बड़ी चीज यह है कि यह स्टार्टअप शुरू करने के लिए निधि ने सालाना 30 लाख रुपए की नौकरी छोड़ दी और समोसा सिंह नाम से आउटलेट खोला। अब समोसे की बिक्री करके रोज यह महिला 12 लाख कमाती है।

पति ने भी बायोटेक्नोलॉजी में किया है बीटेक

निधि व उनके पति शिखर वीर सिंह दोनों इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और मौजूदा समय में वे बेंगलुरु में रह रहे हैं। जब यह दंपति अपने करियर में बुलंदियों पर था, उस दौरान उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू करने की सोची। निधि ने 2015 में अपनी नौकरी छोड़ दी नौकरी से कमाए पैसों से अगले साल यानी 2016 में उन्होंने बेंगलुरु में ‘समोसा सिंह’ आउटलेट की शुरुआत की।

बड़े किचन की जरूरत पड़ी, 80 लाख का घर बेचा

निधि और शिखर वीर सिंह का जब बिजनेस चल पड़ा तो उन्हें बड़े किचन की जरूरत पड़ी, इसके लिए उन्होंने अपने सपनों का अपार्टमेंट 80 लाख रुपए में बेच दिया, क्योंकि उन्हें एक बड़े आर्डर को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत थी। शिखर और निधि हरियाणा में तब मिले थे जब वे बी-टेक कर रहे थे। दोनों ने बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक किया है।

महीने में बेचते हैं 30 हजार समोसे, टर्नओवर 45 करोड़

निधि और उनके पति का यह फैसला और विश्वास गलत साबित नहीं हुआ। स्टार्टअप में तरक्की ऐसी हुई कि उनका कारोबार कई गुना बढ़ गया. वीकेंडर की रिपोर्ट के अनुसार वे हर महीने 30,000 समोसे बेचते हैं और उनका टर्नओवर 45 करोड़ रुपए है। दोनों पति पत्नी संपन्न पृष्ठभूमि से हैं।

ये भी पढ़ें : India on Weapons Import: हथियार खरीदारी में भारत टॉप पर, सऊदी अरब दूसरे नंबर पर