Dr. MKK Arya Model School की सुभिक्षा ने बाल महोत्सव में प्रतियोगिता में दिखाया हुनर

0
149
Dr. MKK Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज),Dr. MKK Arya Model School,पानीपत : बाल महोत्सव रेवाड़ी में 13 दिसंबर राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता में सुभिक्षा ने दीप सज्जा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें विभिन्न जिलों के विद्यालयों ने भाग लिया। डॉ. एम.के.के. आर्य मॉडल विद्यालय की छात्रा सुभिक्षा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इसमें उसका मार्गदर्शन विद्यालय की कला अध्यापिका सुरेखा ने किया। रेवाड़ी में पांँच दिन के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए बाल मंच बहुत ही बेहतरीन मंच है, जो आज विश्वविद्यालय स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरीके से बच्चे मेहनत करते रहे और आगे बढ़ते रहें। इसके लिए नई शिक्षा पद्धति नीति में भी यह ग्रेड अनुसार शामिल किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया तथा भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने छात्रा का उत्साहवर्धन किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।