प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Subhash Gurjar Assured To Solve The Electricity Problem Of Farmers : किसानों की बिजली के बिलों की समस्या और बिजली बिलों पर सरचार्ज की माफी के लिए और टयुबवैलों के लंबित पड़े कनेक्शनों के लिए सरकार से जल्द कार्रवाई करने की मांग रखी।
जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला से की मुलाकात (Subhash Gurjar Assured To Solve The Electricity Problem Of Farmers )
भारतीय किसान यूनियन के जिला के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने दिल्ली हरियाणा भवन में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला से मुलाकात की और उन्होंने यमुनानगर जिले की बिजली समस्या भारी भरकम बिलों पर सरचार्ज माफ करवाने तथा लंबित पड़े ट्यूबवेलो के कनेक्शनों के बारे में तथा अन्य मुद्दों को लेकर विशेष बातचीत की।
किसानों के मामले से जुडी बिजली की समस्या को देंगे प्राथमिकता (Subhash Gurjar Assured To Solve The Electricity Problem Of Farmers )
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने किसान नेता से आश्वासन दिलाया और कहा कि बिजली विभाग की जो भी समस्याएं किसानों के साथ जुड़ी हुई है उनको प्राथमिकता से हल किया जाएगा। (Subhash Gurjar Assured To Solve The Electricity Problem Of Farmers) उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को भी इस बात का निर्देश दिया हुआ है कि किसानों की बिजली की हर समस्या को प्राथमिकता से सुलझाएं। उन्होंने कहा कि इसके इलावा जो भी किसानों की समस्याएं हैं।
उसका विस्तार से चर्चा करने के लिए किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल को चंडीगढ़ में मिलने का भी न्योता दिया। बिजली मंत्री ने कहा कि वह किसानों की हर बात को बारीकी से जानते हैं। और किसान को हर मुद्दे को लेकर प्राथमिकता दी जाएगी।