Haryana Assembly Election: बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा के समर्थन में आए सुभाष चंद्र

0
137
बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा के समर्थन में आए सुभाष चंद्र
Haryana Assembly Election: बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा के समर्थन में आए सुभाष चंद्र

हिसार में सावित्री जिंदल और आदमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रप्रकाश का कर चुके समर्थन
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दो दिन बाद वोटिंग होनी है। शह और मात का खेल जारी है। कुछ निर्दलीय व अन्य पार्टियों की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी किसी अन्य प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी मैदान से हट रहे है। वहीं कुछ बडे राजनेता जो चुनाव तो नहीं लड़ पर किंगमेकर बनने की भूमिका अदा कर रहे है। इस चुनाव में कई बिजनेसमैन भी खुलकर अलग-अलग पार्टियों को समर्थन देने में जुटे तो कुछ अगल-अलग विधानसभा सीट पर अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में आ चुके है।

उनके इस खेल का परिएााम क्या होगा। यह तो आने वाली 8 अक्टूबर को की पता चलेगा। लेकिन उनकी इस चाल से यह तो स्पष्ट है कि वे किसी न किसी प्रत्याशी का खेल तो बिगाड़ ही देंगे। इसी कड़ी में अगर बात करें बिजनेसमैन सुषाष चंद्रा की तो वह जमकर यह खेल खेल रहे है। उन्होंने किसी एक पार्टी को समर्थन न देकर अपनी पंसद के प्रत्याशियों को प्राथमिकता देते हुए उनको समर्थन देने का निर्णय लिया है।

हिसार से भाजपा प्रत्याशी कमल गुप्ता को दिया झटका

इस विधानसभा चुनाव में सुभाष चंद्र ने हिसार से भाजपा प्रत्याशी कमल गुप्ता को समर्थन न देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ रही भाजपा सांसद और बिजनेसमैन नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल को समर्थन देने का ऐलान किया हुआ है। कमल गुप्ता ने टिकट मिलने के बाद सुभाष चंद्र को आशीर्वाद देने के लिए संदेश भी भेजा था लेकिन सुभाष चंद्रा ने साफ शब्दों में मना कर सावित्री जिंदल को जिताने के लिए जनता से अपील की।

बरवाला में रणबीर गंगवा को समर्थन

सुभाष चंद्रा ने बरवाला से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा वोट देकर जीताने की अपील जनता से की है। डॉ. सुभाष चंद्रा बरवाला के मोती लोहार वाली गली में समस्त अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित स्वागत एवं समर्थन कार्यक्रम में रणबीर गंगवा को अपना समर्थन देने पहुंचे। इस मौके पर चंद्रा ने कहा कि बरवाला विधानसभा क्षेत्र का नक्शा जल्द ही बदलने जा रहा है। वह दिन दूर नहीं जब बरवाला क्षेत्र का नाम प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रों में होगा, क्योंकि भाजपा की प्रदेश और जिला की इकाई ने रणबीर गंगवा के रूप में यहां एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है, जो ईमानदार, जुझारु, मिलनसार और साधारण व्यक्तित्व का धनी है। उन्होंने कहा कि रणबीर गंगवा को वे पिछले कई सालों से कार्य करते हुए देख रहे हैं।

आदमपुर में कांग्रेस को समर्थन दे बढ़ाई कुलदीप की टेंशन

आदमपुर में सुभाष चंद्रा ने सबकों चौंका दिया। यहां पर सुभाष चंदा ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश को समर्थन देकर भाजपा प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई की टेंशन को बढ़ा दिया है। सुभाष चंद्रा के चंद्रप्रकाश के समर्थन में आने से कुलदीप के बेटे भव्य की राह मुश्किल होती नजर आ रही है। आदमपुर पर 1977 से बिश्नोई परिवार का दबदबा रहा। पहले भजनलाल फिर उनकी धर्मपत्नी जसमा देवी, फिर कुलदीप बिश्नोई, फिर रेणूका बिश्नोई और अब भजनलाल की तीसरी पीढ़ी आदमपुर से चुनावी मैदान में है। यह तो 8 अक्टूबर को ही पता चलेगा की जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा। लेकिन कुलदीप बिश्नोई की परेशानी बढ़ना लाजमी है। सुभाष चंद्रा के समर्थकों का कहना है कि आदमपुर में नतीजे चौंकाने वाले आएंगे। इस बार कुलदीप बिश्नोई की राह आदमपुर में आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें : Punjab Panchayat Election 2024 : पंजाब में लगी सरपंच पद की बोली, आयोग ने मांगी रिपोर्ट