Subhash Chandar Visited Grain Market
सफाई व्यवस्था और शौचालय में खामियां मिलने पर ठेकेदार को लगाई फटकार
प्रवीण वालिया, करनाल :
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नई अनाज मंडी का दौरा करने पहुंचे। सुभाष चंद्र ने सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान व अनाज मंडी आढ़ती प्रतिनिधियों से करीब एक घंटा तक मंडी में सामने आ रही समस्याओं पर बातचीत की। इसके बाद चेयरमैन ने मंडी का दौरा किया और यहां पर शौचालय, पीने के पानी व सफाई व्यवस्था का बारीकी से मुआयना किया। इस मौके पर उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से भी बात की और उनसे ट्रांसपोर्ट व बारदाने की जानकारी ली।
आढ़तियों ने कई प्रकार की समस्याएं रखी Subhash Chandar Visited Grain Market
सुभाष चंद्र ने कहा कि मंडी आढ़तियों ने कई प्रकार की समस्याएं उनके समक्ष रखी और उन समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने निर्देश दिए कि मंडी में पेयजल, शौचालय, बारदाने की व्यवस्था के साथ-साथ गेहूं की आवक व उठान संबंधी कार्य समय अवधि के तहत होना चाहिए।
उन्होंने अनाज मंडी में शौचालयों के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर सफाई ठेकेदार को फटकार लगाई और उसे तुरंत सभी शौचालयों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। मिशन के वाईस चेयरमैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंडियों व खरीद केंद्रों को साफ सुथरा रखे। बिजली, पानी, बारदाने आदि की उचित व्यवस्था करें। किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
किसान की फसल को खरीदने में अधिकारी ढिलाई न बरते Subhash Chandar Visited Grain Market
उन्होंने कहा कि किसान की फसल को खरीदने में अधिकारी ढिलाई न बरते अन्यथा ढिलाई व लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों व खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधियों पर तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी गेहूं का उचित समर्थन मूल्य दिया जाएगा तथा खरीदी गई फसल का भुगतान भी निर्धारित समयावधि में करवाया जाएगा।
उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव को निर्देश दिए कि वे अनाज मंडी में आवागमन के रास्तों को खुला रखना सुनिश्चित करें, इसके साथ-साथ किसानों के बैठने व साफ-सफाई का भी उचित प्रबंध करें। वाटर कूलर के साथ नलको की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि फसल के भंडारण के लिए कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
सरकार व प्रशासन के आदेशों की पालना दृढ़ता से की जाएगी : चंद्र प्रकाश Subhash Chandar Visited Grain Market
इस मौके पर मार्केट कमेटी के सचिव चंद्र प्रकाश ने बताया कि सरकार व प्रशासन के आदेशों की पालना दृढ़ता से की जाएगी। बिजली, पानी व बारदाना सहित अन्य जरूरी कार्यों का उचित प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि किसान मंडी में अपनी फसल को सुखाकर लाए, जिसमें नमी तय मानकों से अधिक न हो। इसके अलावा फसल को साफ करके ही मंडी में लाए ताकि सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं को सरकारी हिदायतों के अनुसार मौके पर ही खरीदा जा सके।
इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी एवं मंडी सचिव चन्द्र प्रकाश कटारिया, मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर जय प्रकाश, सफाई निरीक्षक राजन, सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान अवतार सिंह तारी, उप प्रधान राजेंद्र गुप्ता, चन्द्र प्रकाश कथूरिया व राजेश गर्ग आदि मौजूद रहे।
Subhash Chandar Visited Grain Market
Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च