सुबेदार का बेटा बना लेफ्टिनेंट, सेल्यूट मिला तो भर आई आंखे

0
396
Subedar's Son Became Lieutenant
Subedar's Son Became Lieutenant

प्रवीन दतौड़ , Sampla News (Rohtak) : सुबेदार के पद पर गुजरात के भुज में तैनात वेदपाल का सीना शनिवार को उस समय गर्व से चौड़ा हो गया जब उन्होने अपने बेटे कुनाल को लेफ्टिनेंट की वर्दी में अपने सामने पाया ।

ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक के पुलिस कर्मचारियों की ली मीटिंग

सेल्यूट मिला तो भर आई आंखे

जब लेफ्टिनेंट बेटे ने सेल्यूट किया तो सुबेदार पिता की आंखे भर आई। मूल रूप से गांव सुबाना निवासी कुनाल के दादा बलजीत सेना से ऑनरेडी कैप्टन के पद से सेवानिवृत हैं । शनिवार को पूरा परिवार इस मौके का गवाह बनने आईएमए देहरादून पहुंचा । चाचा जयकिशन ने बताया कि कुनाल प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शनिवार पासिंग आउट परेड में शामिल हुआ । परेड के बाद वह अपने परिजनों से मिला और उनका आर्शीवाद लिया ।

पिता से बड़े पद पर पहुंचा बेटा

वर्तमान में पिता सेना में सुबेदार के पद पर तैनात है। पारिवारिक पृष्ठ भूमि सेना से जुड़ी हुई है। दादा सेना से ऑनरेड़ी कैप्टन से सेवानिवृत तो वहीं चाचा जयकिशन हरियाणा पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। पिता से बड़े पद पर दादा व चाचा की खुशी से आंखे नम हो गई।

ये भी पढ़ें : बिना भेदभाव के हो रहे हैं जगाधरी विधानसभा में विकास कार्य : शिक्षा मंत्री