सुबेदार का बेटा बना लेफ्टिनेंट ,सेल्यूट मिला तो भर आई आंखे

0
374
Subedar's son became a lieutenant, when he got salute, his eyes filled up

आज समाज डिजिटल,सांपला:

सुबेदार के पद पर गुजरात के भुज में तैनात वेदपाल का सीना शनिवार को उस समय गर्व से चौड़ा हो गया जब उन्होने अपने बेटे कुनाल को लेफ्टिनेंट की वर्दी में अपने सामने पाया । जब लेफ्टिनेंट बेटे ने सेल्यूट किया तो सुबेदार पिता की आंखे भर आई। मूल रूप से गांव सुबाना निवासी कुनाल के दादा बलजीत सेना से ऑनरेडी कैप्टन के पद से सेवानिवृत हैं । शनिवार को पूरा परिवार इस मौके का गवाह बनने आईएमए देहरादून पहुंचा । चाचा जयकिशन ने बताया कि कुनाल प्रशिक्षण पूरा करने के बाद  शनिवार  पासिंग आउट परेड में शामिल हुआ । परेड के बाद वह अपने परिजनों से मिला और उनका आर्शीवाद लिया ।

पिता से बड़े पद पर पहुंचा बेटा

वर्तमान में पिता सेना में सुबेदार के पद पर तैनात है। पारिवारिक पृष्ठ भूमि सेना से जुड़ी हुई है। दादा सेना से ऑनरेड़ी कैप्टन से सेवानिवृत तो वहीं चाचा जयकिशन हरियाणा पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। पिता से बड़े पद पर दादा व चाचा की खुशी से आंखे नम हो गई।

 

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल