Subedar Chandram Died Of Heart Attack While On Duty : सूबेदार चांदराम को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी

0
350
Subedar Chandram Died Of Heart Attack While On Duty
सूबेदार चांदराम को अंतिम संस्कार के समय सेना की तरफ से आएसलामी देते जवान
Aaj Samaj (आज समाज),Subedar Chandram Died Of Heart Attack While On Duty, पानीपत : सेना की ईएमई कोर में जम्मू के कालूचक में तैनात पलड़ी के सूबेदार चांदराम की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत होने होने के बाद शुक्रवार को सेना की गाड़ी में जवान उनका पार्थिव शरीर ले कर उनके पैतृक गांव पलड़ी पहुँचे। सूबेदार चांदराम को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इससे पहले आसपास के गाँव से युवा नौल्था से सेना की गाड़ी के आगे आगे बाइकों के काफिले के साथ गाँव पलड़ी पहुँचे। युवा भारत माता के जयकारे लगा रहे थे। काफिले में भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन व एक दिया शहीदों के नाम संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

सूबेदार के पद पर जम्मू के कालूचक में तैनात थे

बताया गया है कि 48 वर्षीय सूबेदार चांदराम 18 फरवरी 1996 में सेना की इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजिनीरिंग ईएमई में सिपाही के पद से भर्ती हुए थे। फिलहाल ने सूबेदार के पद पर जम्मू के कालूचक में तैनात थे। अंतिम संस्कार के समय सेना की तरफ से आए जवानों ने सलामी दी। विधायक बलबीर वाल्मीकि, सेना से आए सूबेदार राकेश, सूबेदार कुलदीप सिंह, जिला सैनिक बोर्ड से कर्नल चांद सरोहा, नायब तहसीलदार शौरभ शर्मा, बीडीपीओ नरेंद्र धनखड़, भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन की तरफ से डॉ सतबीर सहरावत, जयभगवान फौजी, कैप्टन प्रताप सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर समाज सेवी राकेश सरोहा, राजकुमार, पवन कुमार, सरपंच अशोक कुमार,पूर्व सरपंच नरेश सहरावत समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : People Thanked The Sharma Family : शर्मा परिवार का जलवा कायम, अपने समर्थकों को बचाने के लिए दीवार बनकर खड़ा हो गया परिवार

यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook