- 22 राज्यों से आए 100 बागवानी विशेषज्ञों ने भी किया उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र लाडवा का भ्रमण
इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र :
उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र लाडवा पर हॉर्टिकल्चर मैनेजमेंट इजराइली अनुभव एवं कृषि में भारत इजराइल विकास सहयोग के अंतर्गत पांच दिवसीय कार्यशाला (14 से 18 नवंबर) में भाग लेने के लिए इजरायल एम्बेसी से पहुंचे मिस्टर एयर एशेल (एग्रीकल्चर अटैची), मिस्टर ओहद एन कैनयार, मिस्टर डेनियल हदाद, डॉ अवरी बारजुर, डॉ ओमेर याकोव क्रेन सहित 22 राज्यों से पहुंचे 100 बागवानी विशेषज्ञों ने वीरवार को उप उष्ण कटिबंधीय फल केंद्र लाडवा (कुरुक्षेत्र) का भ्रमण किया।
उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र
इस दौरान केंद्र संचालक उप निदेशक उद्यान डॉक्टर बिल्लू यादव द्वारा केंद्र की स्थापना के मूलभूत उद्देश्यों एवं गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। केंद्र पर कार्यरत विशेषज्ञ डॉक्टर शिवेंदु प्रताप सिंह सोलंकी द्वारा प्रतिनिधिमंडल को केंद्र पर स्थापित आम व अमरूद के प्रदर्शन स्थलों के प्रबंधन, डॉक्टर शिवानी द्वारा नर्सरी प्रबंधन, डॉक्टर पूजा द्वारा अनार, ओलिव, सेब व् ड्रैगन फ्रूट, डा. अशोक द्वारा आड़ू, आलूबुखारा व नाशपाती के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत करवाया गया। भ्रमण के दौरान एग्रीकल्चर अटैची मिस्टर एयर एशेल ने केंद्र पर चल रही किसान उपयोगी गतिविधियों की सराहना की एवं भविष्य में इस केंद्र की सहायता से किसान कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में उन्नत तकनीक एवं विविधता अपनाकर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : रिटेल/होलसेल ड्रग विक्रेताओं की दुकानों पर कड़ी नजर रखें और रेड बढ़ाएं : डीसी अनीश
ये भी पढ़ें :राष्ट्रीय स्वयंसेवक सोनिया देवी को जिला श्रेष्ठ युवा पुरस्कार देकर किया सम्मानित
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर