• जीरो से पांच वर्ष तक के 1 लाख 6 हजार 857 बच्चों को दी जाएगी पोलियो रोधी दवा

Aaj Samaj (आज समाज), Sub-National Pulse Polio Campaign, मनोज वर्मा, कैथल :
जिला में तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 10 दिसंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिले में जीरो से पांच वर्ष तक की आयु के लगभग 1 लाख 6 हजार 857 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाएं।

डीसी प्रशांत पंवार लघु सचिवालय स्थित सभागार में तीन दिवसीय उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान और टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। डीसी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए ,ताकि तीन दिवसीय अभियान को सफलतापूर्वक चलाया जा सके।

डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर देश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही आमजन का आह्वान किया कि सभी यह सुनिश्चित करें की इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित न रहे। उन्होंने ईंट भट्ठों व स्लम एरिया में छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु विशेष ध्यान देने तथा निर्माणाधीन स्थानों पर मौजूद श्रमिकों के बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा,महिला एवं बाल विकास,विकास एवं पंचायत,परिवहन,बिजली,खाद्य एवं आपूर्ति और श्रम विभाग के अधिकारियों को अभियान के चलते जरूरी निर्देश दिए।

बैठक में सिविल सर्जन रेणू चावला ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 10 दिसंबर को विभाग की टीमों द्वारा निर्धारित पोलियो बूथों पर तथा 11 व 12 दिसंबर को घर-घर जाकर जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। लक्ष्य को पूरा करने के लिए 620 स्थाई बूथ, 48 मोबाइल टीमें, और 36 ट्रांजिट टीमें बनाई गई है।

रोहतक यूनिट से सर्वेलैंस चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविरल शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार भारत वर्ष 2023 तक खसरा रूबैला उन्मूलन करने के लिए प्रतिबद्ध है। खसरा रूबैला उन्मूलन करवाने के लिए खसरा रूबैला वैक्सीन की कवरेज 95 प्रतिशत से अधिक तथा खसरा रूबैला सर्वेलैंस को भी सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। इस वर्ष अब तक खसरा रूबैला के 42 संभावित केस रिपोर्ट हुए हैं। जिला कैथल में खसरा रूबैला वैक्सीन की प्रथम डोज की कवरेज 92 प्रतिशत तथा द्वितीय डोज की कवरेज 87 प्रतिशत है। इसके अतिरिक्त बीसीजी वैक्सीनेशन के बारे में समीक्षा की गई।

इस मौके पर सीटीएम गुरविंद्र सिंह, सीएमओ रेणू चावला, डीडीपीओ कंवर दमन, जीएम रोडवेज अजय गर्ग, डॉ. संदीप जैन, आरपी बंसल, कार्यकारी अभियंता अरविंद रोहिला के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।