Sub Junior National Fencing Competition,चिराग व रुद्र प्रताप ने फेंसिंग नेशनल में जीता गोल्ड

0
435
Sub Junior National Fencing Competition
Sub Junior National Fencing Competition

आज समाज डिजिटल,पानीपत:

Sub Junior National Fencing Competition: छत्तीसगढ़ के रायपुर में 26 से 28 मार्च तक चल रही 23वी सब जूनियर नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता में सोमवार को पानीपत के फेंसरों दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। ज़िला फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह आर्य ने बताया कि सोमवार सुबह पानीपत के फेंसिंग खिलाड़ी चिराग ने ईप्पी इवेंट की व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक और टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता वही पानीपत के ही रूद्रप्रताप ने ईप्पी के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। श्री आर्य ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह उनके कोच नरेंद्र लठवाल की कड़ी मेहनत का परिणाम है। Sub Junior National Fencing Competition

 

Sub Junior National Fencing Competition
Sub Junior National Fencing Competition

Read Also: Arun Murder Case Latest Update अरूण के परिजनों ने किया प्रदर्शन, मेयर से मिल गिरफ्तारी की गुहार लगाई

अपोलो इंटरनेशनल स्कूल की खेल एकेडमी में करते हैं अभ्यास

उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी खेल विभाग द्वारा अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में चल रही खेल नर्सरी में अभ्यास करते हैं। अपोलो स्कूल प्रबंधन भी इसके लिए बधाई का पात्र है कि उनके कुशल प्रबंधन से यह संभव हो पाया है। ज़िला फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव संजीव त्यागी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और वे ओलंपिक का लक्ष्य लेकर मज़बूत इच्छाशक्ति के साथ कड़ी मेहनत से अभ्यास करें। इस जीत पर ज़िला फेंसिंग एसोसिएशन की उपाध्यक्ष रजनी शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय गर्ग, चरण सिंह मलिक, अनिल मित्तल, तिलक राज, रवि दत्त, सुरेश रावल ने भी बधाई दी। Sub Junior National Fencing Competition

Also Read : पार्षद रूबी सौदा की गिरफ्तारी को लेकर नगर निगम हाउस की बैठक में भारी हंगामा

Connect With Us: Twitter Facebook