संजीव कौशिक, रोहतक:
Sub Junior Badminton Championship at Gurugram: एलपीएस बोसार्ड समूह द्वारा प्रायोजित 54वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबलों में फरीदाबाद और गुरुग्राम का दबदबा रहा। रोहतक के खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।
Also Read : 121 People Donated Blood: सुशासन दिवस पर 121 लोगों ने किया रक्तदान
इस चार दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मदवि खेल निदेशक डॉ देवेंद्र ढुल ने शिरकत की। इससे पहले प्रात:कालीन सत्र में रोहतक के विधायक व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भारत भूषण बतरा ने भी बैडमिंटन खिलाडियों से भेंट कर उनकी हौंसला अफजाई की। स्वागत संबोधन में मदवि के खेल निदेशक डॉ देवेंद्र ढुल ने कहा कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के मार्गदर्शन में विश्विद्यालय निरंतर खेल के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छू रहा है।
Read Also: CM launched New Schemes on Good Governance Day: मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस पर की नई योजनाएं शुरू
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मदवि के खेल परिसर से निकले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने देश का नाम ऊंचा किया है। कुलपति ने हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन से मदवि में एक बैडमिंटन एक्सीलेंस सेंटर खोलने का आह्वान किया जिसके लिए विश्विद्यालय की तरफ से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने हरियाणा से उत्तीर्ण बैडमिंटन अंपायरों को स्टेट अंपायर बनने पर शुभकामनाएं दी। कुलपति ने मदवि के खेल निदेशक डॉ देवेंद्र ढुल के खेलों के प्रति अगाढ़ समर्पण की सराहना की।
Read Also: Distribute sweaters to Needy Children गांव गढ़ी बोहर में जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर
समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को स्मृति चिह्न एवं पुरस्कार वितरित किये। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में हरियाणा के 21 जिलों के 435 खिलाड़ियों ने अंडर-13 और अंडर-15 वर्ग में भाग लिया। आज के बैडमिंटन मुकाबलों के दौरान जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव उमेद शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंदर मलिक, टूनार्मेंट कोआॅर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी, जिला बैडमिंटन कोच प्रवेश, ऋषिराज, भारत भूषण अरोड़ा, नीरज मलिक, पवन सोलंकी, जोगेंद्र मोर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
अंडर-15 मिक्स्ड डबल्स में ओमकर्ण और अनमोल की जोड़ी ने ईशान और अन्नया को 21-10, 21-15 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
अंडर-15 गर्ल्स डबल्स मुकाबले में बरुनी और मेधावी की जोड़ी कड़े मुकाबले में 21-15, 15-21,25-23 से अनन्या और अनमोल को हराकर चैंपियन बनी।
अंडर-13 गर्ल्स डबल्स के फाइनल में सिरसा की परनीत और संगीत कौर ने 14-21, 21-13, 21-17 के नजदीकी मुकाबले में अद्विका और देवांशी को परास्त किया।
अंडर-15 गर्ल्स सिंगल फाइनल मुकाबले में अनमोल ने अपने ही जिले फरीदाबाद की मेधावी को 21-18, 21-10 से हराया।
अंडर-13 गर्ल्स सिंगल में अद्विका ने मनस्वी को 17-21, 21-14, 21-13 से शिकस्त दी।
अंडर-15 बॉयज डबल्स मुकाबले में ओमकर्ण व ईशान की जोड़ी ने अनिरुद्ध व रेयांश को हराया।
अंडर-13 बॉयज डबल्स मुकाबले में जयवर्धन व वेदांत ने गुरनाम व गुरशब्द की जोड़ी को पराजित किया।
अंडर-15 बॉयज सिंगल्स में ओमकर्ण ने रेयांश को हराया।
अंडर-13 बॉयज सिंगल मुकाबले में रोहतक के वेदांत पाहवा ने हर्षित को हराकर टाइटल पे कब्जा किया।
Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…