29 अगस्त की सब-इंस्पेक्टर पद की परीक्षा स्थगित

0
353

एक ही तिथि को होने वाली थी एयरफोर्स और सब इंस्पेक्टर की परीक्षा
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 29 अगस्त को आयोजित की जाने वाली सब-इंस्पेक्टर (पुरुष और महिला) की लिखित परीक्षा और एयरफोर्स की अऋउअळ-2 परीक्षा एक ही दिन होने के कारण एचएसएससी ने हरियाणा के युवक-युवतियों को बड़ी राहत देते हुए सब-इंस्पेक्टर पद के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 3/2021 में श्रेणी-1 और 2 सब इंस्पेक्टर पुरुष एवं महिला पद के लिए 29 अगस्त 2021 को लिखित परीक्षा (ओएमआर आधारित) प्रात: व सायं की शिफ्ट में आयोजित करने के संबंध में सूचना हिंदी और अंग्रेजी के विभिन्न प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई थी तथा आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई थी। इसी दिन यानी 29 अगस्त को भारतीय वायु सेना (अऋउअळ 2/2021) की परीक्षा भी आयोजित की जा रही है। इसलिए दोनों परीक्षाएं एक ही दिन पड़ने के कारण हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सब इंस्पेक्टर की उपरोक्त परीक्षा को रल्ल कर दिया गया है। नया शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिन उम्मीदवारों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया हुआ है, उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सब-इंस्पेक्टर परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने उम्मीदवारों से मुलाकात के बाद परीक्षा को स्थगित करने का आश्वासन दिया था।