Hisar News: हिसार के एचटीएम थाने का सब इंस्पेक्टर 70 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार

0
117
Hisar News: हिसार के एचटीएम थाने का सब इंस्पेक्टर 70 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार
Hisar News: हिसार के एचटीएम थाने का सब इंस्पेक्टर 70 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केस में फंसाने की दी थी धमकी, मांगे थे एक लाख रुपए
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक व्यक्ति को नशा तस्करी में फंसाने की एवज में 1 लाख रुपए की डिमांड कर रहे सब इंस्पेक्टर को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सब इंस्पेक्टर के साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर हिसार के एचटीएम थाने में तैनात था।

एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि हिसार के एचटीएम पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और एक दलाल जिले सिंह एक व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में फंसाने का डर दिखा कर उससे एक लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। व्यक्ति ने एसीबी की टीम से संपर्क किया। टीम ने जाल बिछाकर सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और दलाल जिले सिंह को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले की पुष्टि करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई थी। आरोपियों के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार के पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।