Faridabad News: 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर ने फरीदाबाद की नीमका जेल में किया सरेंडर

0
176
Faridabad News: 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर ने फरीदाबाद की नीमका जेल में किया सरेंडर
Faridabad News: 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर ने फरीदाबाद की नीमका जेल में किया सरेंडर

भिवानी जिले के गांव बैरन का रहने वाला है सब इंस्पेक्टर
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: गत 21 नवंबर को 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर ने गत दिवस फरीदाबाद की नीमका जेल में सरेंडर कर दिया। रिश्वत लेने का आरोपी सब इंस्पेक्टर साइबर थाना एनआईटी में तैनात था। आरोपी सब इंस्पेक्टर का एक साथी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। दोनों आरोपियों ने एक एक साइबर ठग की जमानत कराने में मदद के नाम पर 12.50 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपी सब इंस्पेक्टर को दो दिन की रिमांड अविध समाप्त होने के बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। रिश्वतखोर पुलिसकर्मी भिवानी जिले के गांव बैरन का रहने वाला है। गत 6 दिसंबर को आरोपी सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह की बहन की शादी थी। बहन की शादी के लिए वह छह दिन की अंतरिम जमानत पर था। जिसने गत शाम फरीदाबाद की नीमका जेल में सरेंडर कर दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमृत सिंह चालिया की कोर्ट ने 02 से 8 दिसंबर तक अंतरिम जमानत दे दी थी।

आरोपी सब इंस्पेक्टर का दूसरा साथी फरार

बता दें कि गत 21 नवंबर की शाम एसीबी की टीम ने एक शिकायत के आधार पर 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते साइबर थाना एनआईटी में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसका दूसरा साथी सब इंस्पेक्टर राम फरार हो गया है। विजिलेंस को आरोपी अर्जुन की गाड़ी से भी 7.47 लाख रुपए बरामद हुए थे।

ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ