Sub Health Center Bucholi : उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में सर्पदंश के बचाव से ग्रामीणों को किया जागरूक

0
239
सांप के काटने पर बचाव के लिए जागरूक करते स्वास्थ्य कर्मचारी।
सांप के काटने पर बचाव के लिए जागरूक करते स्वास्थ्य कर्मचारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Sub Health Center Bucholi, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालडा बॉस की इंचार्ज डॉक्टर पिंकी जांगड़ा के आदेशानुसार उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में 19 सितंबर मंगलवार को ग्रामीणों को सांप काटने पर बचाव के लिए जागरूक किया। उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान व रेणु कुमारी ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम में सांप के बिल में पानी जाने की वजह से सांप अपनी जान बचाने के लिए बिल से बाहर निकल आते हैं और वो दब जाने से कांट लेते हैं । सांप काटने को सर्पदंश के नाम से भी जाना जाता है।

सांप का काटना जानलेवा हो सकता है यदि व्यक्ति को एक सांप काट ले तो यह महत्वपूर्ण है कि वह शांत रहे, काटे गए क्षेत्र को न हिलाए और गहने या तंग कपड़े हटा दे. आपातकालीन चिकित्सा देखभाल जितनी जल्दी संभव हो प्राप्त की जानी चाहिए। मरीज को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जाए और जल्द से जल्द इलाज शुरू करवाया जाए ।

इस अवसर पर सोनू एएनएम, सचिन फार्मासिस्ट झगड़ोली, अमरजीत, शुभवंति आंगनवाड़ी वर्कर, शर्मिला हैल्पर, शारदा हैल्पर, तारामणि आदि महिला एवम पुरुष उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : Personal Loan Scheme : सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की व्यक्तिगत ऋण योजना

यह भी पढ़े  : Asha Workers Union Haryana : सरकार आशाओ के मांग मुद्दों पर तुरंत संज्ञान ले : गुरनाम सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook