Punajb News:प्लाट आवंटन घोटाले में शामिल उप-मंडल इंजीनियर को किया गिरफ्तार

0
185
प्लाट आवंटन घोटाले में शामिल उप-मंडल इंजीनियर को किया गिरफ्तार
प्लाट आवंटन घोटाले में शामिल उप-मंडल इंजीनियर को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने औद्योगिक प्लाटों की आवंटन में अनियमितताओं के मामले में वांछित आरोपी और पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम (पीएसआईईसी) के उप-मंडल इंजीनियर (एसडीई) स्वतेज सिंह को गिरफ्तार किया है। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में ब्यूरो ने पहले ही एफआईआर वि•िान्न धाराओं के तहत फ्लाइंग स्क्वाड-1 पुलिस स्टेशन, पंजाब मोहाली में मामला दर्ज किया था। प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त आरोपी ने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके गुरतेज सिंह के नाम पर मैसर्स गुरतेज इंडस्ट्रीज नाम की फर्जी फर्म बनाई हुई थी। इसके बाद उसने अपने पुत्र मनरूप सिंह और अन्य रिश्तेदारों के खातों में पैसे पीएसआईईसी को ट्रांसफर करके उक्त फर्म के नाम पर प्लाट नंबर-ए-394, औद्योगिक फोकल प्वाइंट, अमृतसर में आवंटित कर दिया था। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी एसडीई स्वतेज सिंह ने आज मोहाली अदालत में आत्मसमर्पण किया, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे विजिलेंस के पास तीन दिन के पुलिस रिमांड पर •ोज दिया गया है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.