Stylish bun for party : स्टाइलिश दिखने के लिए सही कपड़े और एक्सेसरीज के अलावा लुक में जान डालने के लिए सही तरह का हेयर स्टाइल भी चुना जाना बेहद जरूरी होता है। बदलते फैशन के दौर में कई तरह के नए हेयर स्टाइल्स आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इसमें ट्रेडिशनल लुक के साथ में बन हेयर स्टाइल्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
वहीं छोटी लेंथ होने के कारण बालों का जुदा कई लोग नहीं बना पाते हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी और सूट के साथ में बालों का बनाने के आसान तरीके। साथ ही, बताएंगे इन जुड़ा हेयर स्टाइल्स को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-
फ्रेंच बन हेयर स्टाइल
मिनटों में बालों का हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो हर तरह की लेंथ पर आसानी से फ्रेंच स्टाइल जुड़ा बन जाएगा।
इसके लिए सबसे पहले आप बालों को दो भाग में बांट लें और एक के ऊपर एक 2 पोनीटेल बना लें।
अब एक हिस्से के बालों को बैक कोंब करके बेस तैयार कर लें।
आप चाहें तो इसके लिए स्टफिंग का ही इस्तेमाल कर सकती हैं।
बैक कोंब करके बालों को यू-पिन की मदद से सेट कर लें।
बचे हुए बालों के बाकी हिस्से से पहले वाले भाग को कवर कर लें।
इसे पिंस की मदद से सेट करने के बाद फ्रेंच बन में आप मनपसंदहेयर एक्सेसरीका इस्तेमाल कर सकती हैं।
फ्रंट ब्रेड बन हेयर स्टाइल
बन बनाने के लिए बालों को फ्रंट से भी स्टाइल किया जाना बेहद जरूरी होता है, ताकि आपका लुक कंप्लीट नजर आए।
इसके लिए आप फ्रंट स्टाइलिंग के लिए लूज बटरफ्लाई ब्रेड बना लें।
बची बालों की लेंथ को आप डोनट की मदद से यू-पिंस लगाकर सेट कर सकती हैं।
मेसी लुक बन हेयर स्टाइल
बालों के लिए कम समय में सिंपल से ग्लैम और एलिगेंट लुक वाला जुड़ा बनाना चाहती हैं तो इस तरह के मॉडर्न हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट रहेगा।
इस तरह के बन हेयर स्टाइल को आप वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल वियर के साथ में बनाया जा सकता है।
मेसी लुक हेयर स्टाइल हर तरह के फेस शेप पर सूट करता है।
इसके लिए आप बैक हेयर को ट्विस्ट करके यू-पिन की मदद से सेट कर सकती हैं।
हेयर एक्सेसरी के लिए आप फ्लोरल डिजाइन को चुन सकती हैं।