Winter Special: ब्रेकफास्ट में ऐसे बनाएं स्टफ्ड सोया चीज पाव भाजी, एकदम आसान तरीके से

0
536
Stuffed Soya Cheese Pav Bhaji
Stuffed Soya Cheese Pav Bhaji

आज समाज डिजिटल, अंबाला :

सुबह का नाश्ता बहुत हैल्दी होना चाहिए ताकि हमारे शरीर को पर्याप्त पोषण प्राप्त हो सके. ब्रेकफास्ट का भोजन में बहुत महत्त्व है आहार विशेषज्ञों के अनुसार रात्रि के भोजन और सुबह के समय तक बहुत लंबा गेप हो जाता है इसलिए हमें रोज के भोजन को ही पौष्टिक बनाने के प्रयास करने चाहिए ताकि शरीर को हर दिन पर्याप्त पोषण प्राप्त होता रहे. आज हम आपको ऐसे ही एक नाश्ते को बनाना बता रहे हैं जिससे आपको पर्याप्त पोषण तो मिलेगा ही साथ ही घर के सभी सदस्य बड़े चाव से खाएंगे भी. तो आइए जानिए इसे बनाने की एकदम आसान विधि….

बनाने की सामग्री

  • कटे आलू 3
  • कटी गाजर 2
  • कटे टमाटर 4
  • मटर 1/2 कप
  • गोभी के फूल 1/2 कप
  • चुकंदर कटा 1
  • बारीक कटे प्याज 2
  • बारीक कटी शिमला मिर्च 1
  • अदरक हरी मिर्च पेस्ट 1 टीस्पून
  • बारीक कटी लहसुन 4 कली
    -सोया ग्रेन्यूल्स 1/2 कटोरी
  • नमक स्वादानुसार
    -तेल 1 टेबलस्पून
  • बटर 50 ग्राम
  • पाव भाजी मसाला 1 टेबलस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर 1/4 टीस्पून
    -गरम मसाला पाउडर 1/4 टीस्पून
  • हल्दी पाउडर 1/4 टीस्पून
  • धनिया पाउडर 1/2 टीस्पून
  • कश्मीरी पाउडर 1 टीस्पून
  • नीबू का रस 1 टीस्पून
  • बारीक कटा हरा धनिया 1 टेबलस्पून
  • चीज स्लाइस 2
  • पाव 8

बनाने की विधि

सोया ग्रेन्यूल्स को गर्म पानी में 15 मिनट तक भिगोकर ठंडे पानी में डालकर अच्छी तरह निचोड़कर चॉपर में पीस लें. आलू, गाजर, गोभी, टमाटर, मटर, चुकंदर को 1/2 टीस्पून नमक, हल्दी पाउडर डालकर 1/2 ग्लास पानी के साथ प्रेशर कुकर में धीमी आंच पर 3 सीटी ले लें. एक पैन में 1 टेबलस्पून तेल और 1 टेबलस्पून बटर को गर्म करें और प्याज, शिमला मिर्च, अदरक हरी मिर्च पेस्ट, लहसुन को सुनहरा होने तक भून लें. अब सभी मसाले, 1/4 कप पानी और पिसे सोया ग्रेन्यूल्स डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट तक अच्छी तरह चलाते हुए पकाएं. प्रेशर कुकर की सब्जियों को अच्छी तरह मैश करें और पैन में डालकर चलाएं. 1 कप पानी और मिलाएं और धीमी आंच पर 10 मिनट तक ढककर पकाएं. नीबू का रस और हरी धनिया डालकर गैस बंद कर दें. चीज को 8 टुकड़ों में काट लें. अब पाव को ऊपर से चाकू से काटकर अंदर से खोखला कर लें.अब खोखले पाव में 1 टेबलस्पून भाजी भरें ऊपर से चीज का 1 टुकड़ा रखकर कटे टुकड़े को रखकर बंद कर दें. इसी प्रकार सारे पाव को स्टफ कर लें. चिकनाई लगी ट्रे में रखकर माइक्रोवेब में 5 मिनट तक रखकर सर्व करें. आप चाहें तो तवे पर बटर लगाकर एकदम धीमी आंच पर ढककर सेंके और अतिरिक्त भाजी के साथ सर्व करें.

ये भी पढ़ें : डीसी ने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के सदस्यों को दिए रिफ्लेक्टर

ये भी पढ़ें :गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा के पुर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेदपाल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook