आज समाज डिजिटल, अम्बाला।

Study Tips To Score Best Marks In Exams : विश्वभर में फैले कोरोना वायरस ने राज्यों में शिक्षण संस्थान बंद कर दिए रहे हैं, बेशक स्कूल खुल रहे हैं, लेकिन छात्रों के लिए स्कूल जाना अभी भी अनिवार्य नहीं है। लेकिन बोर्ड से संबंधित विद्यार्थियों के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में बच्चे घर पर रहते हुए सेल्फ स्टडी कर रहे हैं, अगर आप परीक्षा की तैयारी खुद कर रहे हैं तो अपने लिए टाइम टेबल बनाना जरूरी बनाएं। परीक्षा की बैस्ट तैयारी घर पर रहते भी की जा सकती है।

स्टडी एरिया का होना है जरूरी Study Tips To Score Best Marks In Exams

अपनी पढ़ाई के लिए घर में एक स्पेशल जगह बनाएं।ध्यान रखने योग्य बात यह है कि वहां इंटरनेट की अच्छी कनेक्टिविटी भी हो। स्टडी एरिया में ज्यादा लोगों का आना-जाना ना होता हो और वहां आपको पॉजिटिव माहौल भी मिल सके।

Study Tips To Score Best Marks In Exams

क्लियर करते रहें अपने डाउट Study Tips To Score Best Marks In Exams

बच्चों को पढ़ाने के लिए अभिभावकों को अपना समय भी उन्हें डेडीकेट करना होगा। इसे चैलेंज की तरह लें कि आप बच्चों को किस तरह से पढ़ा सकते हैं। आपको हर सब्जैक्ट में महारत हासिल नहीं हो, ऐसे में आॅनलाइन उपलब्ध कई सारी सामग्रियों का इस्तेमाल करके बच्चों के डाउट्स को क्लियर कर सकते हैं।

पढ़ाई का रूटीन होना है जरूरी Study Tips To Score Best Marks In Exams

स्टूडैंट्स व पैरेंट्स के लिए जरूरी है अच्छे मार्क्स के लिए टाइम टेबल बना दें, और अमल करना भी जरूरी है। सैल्फ स्टडी के लिए सही रूटीन से करेंगे तो पढ़ाई करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्रैक्टिस और रिवीजन पर दें ध्यान Study Tips To Score Best Marks In Exams

स्कूल, कॉलेज या कोचिंग आने-जाने का पूरा समय बच रहा है। ऐसे में अपना वह समय भी परीक्षा की तैयारी करने में डेडिकेट किया जा सकता है जिससे आप अधिक से अधिक रिवीजन करने व बेहतर मार्क्स हासिल करने में मदद मिल सकेगी।

Also Read: शिव-पार्वती का मिलन है महापर्व शिवरात्रि

Also Read: शिवरात्रि पर्व पर व्रती रखें अपनी सेहत का ख्याल

Connect With Us : Twitter Facebook