Tattoo Dangerous For Health, (आज समाज): टैटू बनवाने वालों के लिए यह खबर काफी अहम है। आज लोग अधिक फैशनेबल दिखने के लिए टैटू बनवाते हैं, लेकिन यह उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। स्वीडन में कई गई एक स्टडी में सामने आया है कि हेल्थ के लिए शरीर पर टैटू बनवाना काफी खतरनाक है और इससे ब्लड कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही इससे लिंफोमा बढ़ने का 21 प्रतिशत रिस्क हो सकता है।
शोधकर्ताओं ने किया नेशनल कैंसर रजिस्टर का विश्लेषण
एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीडन में लिंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 10 साल यानी 2007 से 2017 तक स्वीडिश नेशनल कैंसर रजिस्टर का विश्लेषण किया। इसमें 20 से 60 वर्ष के लोग शामिल थे। स्टडी में मिला कि टैटू बनवाने वाले लोगों में बिना टैटू वाले लोगों की तुलना में लिंफोमा का खतरा 21 प्रतिशत अधिक था। वहीं जिन लोगों ने पिछले 2 सालों में टैटू बनवाया था उनमें लिंफोमा का खतरा 81 प्रतिशत अधिक था।
कौन सी स्याही इस्तेमाल की जा रही, यह जानना जरूरी
शोधकर्ताओं का कहना है कि यह समझना जरूरी है कि टैटू के लिए कौन सी स्याही यूज हो रही है यानी इसमें कौनसा केमिकल है, जो लिंफोमा के खतरे को बढ़ा सकते हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है बस दोनों के बीच कनेक्शन होने का दावा किया जा रहा है।
किसी प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट को ही चुनें
अगर आप टैटू बनवाने के काफी शौकीन हैं तो इतनी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप बस कुछ बातों का ख्याल रखकर भी टैटू बनवा सकते हैं। टैटू बनवाने के लिए आप किसी प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट को ही चुनें। इसके अलावा उस जगह पर जाएं जहां हाइजीन का काफी ख्याल रखा जाता हो। टैटू मशीन पूरी तरह से क्लीन हो। इसके अलावा हमेशा अच्छे ब्रांड का इंक यूज करवाएं। लोकल क्वालिटी वाले इंक से टैटू न बनवाएं। यदि आपको कोई गंभीर बीमारी है तो स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह जरूर लें।