विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के बल पर कड़ी मेहनत से भविष्य की नींव को बनाए अधिक मजबूत: डॉ. पवित्रा राव

0
479
Students work hard on the strength of their talent to strengthen the foundation of the future: Dr. Pavitra Rao
Students work hard on the strength of their talent to strengthen the foundation of the future: Dr. Pavitra Rao
  • आरपीएस में हुए भव्य सम्मान समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद राशि से किया सम्मानित
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
    आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों को भी नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मेहनत से भविष्य की नींव को बनाए अधिक मजबूत: डॉ. पवित्रा राव

इस मौके पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने बधाई व आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही व्यक्ति के भविष्य की नींव रखी जाती है। इसे विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के बल पर कड़ी मेहनत से जितना अधिक मजबूत बनाएंगे उसका भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ समय-समय पर होने पर हर प्रकार के क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए जो विद्यार्थियों के सर्वांगींण विकास में सहायक है। इस मौके पर ग्रुप के सीईओ मनीष राव ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आरपीएस बच्चों को उनके सर्वांगींण विकास के लिए उचित मंच देकर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि बच्चों की हर प्रकार की उपलब्धि में विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ बच्चों व शिक्षकों-प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत और अभिभावकों का सहयोग रहता है तथा आगे भी इस प्रकार से उनका विद्यालय बच्चों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए अभिभावकों के सहयोग से प्रयासरत रहेगा।

नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा आज विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों व उनके प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि हाल ही में जम्मू एंड कश्मीर में नेशनल लेवल पर आयोजित कराटे प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल प्राप्त करने वाली विद्यालय की छात्रा तनवी शर्मा, राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी साहिल राव, नितेश मान, नारायण, सुमित, नितिन, रोबिन, रिंकू, रविंद्र, जतिन, जय, हर्षित, पुष्पेंद्र, यतीन, आर्यन, हितेश, पंकज, दीपांशु, आकाश, अंतर विद्यालय बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के खिलाड़ी रिंकी, प्रीति, मुस्कान, राखी, स्नेहा, भूमिका, कशिश, गरिमा, अंजलि, प्रियांशी, खुशी, प्रियांशु तथा नॉर्थ जोन हरियाणा एंड पंजाब तथा वेस्ट जोन राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की हॉकी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के टीम के खिलाड़ी सन्नी, कार्तिक, कुलदीप, दीपक, दीपक कुमार, तनिष्क, अंशुल, रोहित, राहुल, कृष्ण, साहिल, रोनित, अक्षत, विशाल, प्रिंस, गंभीर, कुशल, साहिल के साथ-साथ फुटबॉल कोच राजकुमार यादव, असिस्टेंट कोच इंद्रजीत शर्मा, वॉलीबॉल कोच धर्मवीर सोनी, हॉकी कोच रविंद्रपाल सिंह परमार को ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने नकद राशि देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर डीन एलएन गौड़, उप प्राचार्य दिनेश कुमार, विंग हेड देवेंद्र पुनिया, जिले सिंह, ममता यादव, अनीता अहलावत, डीन पवन तिवाड़ी सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी।

ये भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ ने मनाया अपना 37वां स्थापना दिवस

ये भी पढ़ें :एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ होगी कार्यवाही : डीसी

ये भी पढ़ें : 15 तक चल रही राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में लेगें जिला के बच्चे भाग

Connect With Us: Twitter Facebook