संजीव कौशिक, रोहतक:
Students Won Gold Medals : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के एमबीबीएस,बीडीएस व बीपीटी के विद्यार्थियों ने 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक ऑल इंडिया इंस्ट्यिूट ऑफ मेडिकल सांईसिंज जोधपुर में आयोजित ओरा 2022 में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना, निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब, डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।
Read Also : गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर समारोह 22 को Prakash Parv Of Guru Tegh Bahadur Ji
हरियाणा के बच्चे हमेशा खेलों में अग्रणीय भूमिका में नजर आएंगे : कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना (Students Won Gold Medals)
इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ने कहा कि खेलों में इतने अधिक पदक हासिल करके विद्यार्थियों ने दिखा दिया कि हरियाणा के बच्चे हमेशा खेलों में अग्रणीय भूमिका में नजर आएंगे। निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब ने कहा कि इतने अधिक पदक प्राप्त करके संस्थान का नाम रोशन करते हुए दिखा दिया कि यूएचएस रोहतक के छात्र हर क्षेत्र मे अग्रणीय हैं।
डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इससे हमारे अंदर टीम भावना व भाईचारे की भावना पैदा होती है, जोकि मानवता के लिए बहुत जरूरी है। डॉॅ. लालर ने कहा कि हमें शाम को थोड़ा समय खेलों के लिए अवश्य निकालना चाहिए।
क्रिकेट टीम ने 16 टीमों की कड़ी प्रतिस्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल (Students Won Gold Medals)
खेलों के सचिव डॉ. सुनिल रोहिल्ला ने बताया कि जोधपुर एम्स में आयोजित ओरा 2022 में संस्थान के विद्यार्थियों ने सिर्फ दो प्रतियोगिताओं मे ही हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि बेडमिंटन ड्बल्स में अजय की टीम को गोल्ड मेडल मिला। वहीं कप्तान प्रवीण की क्रिकेट टीम ने 16 टीमों की कड़ी प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। इस अवसर पर निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब, डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह, डॉ. विपिन गरसा व डॉ. सुनिल रोहिल्ला भी उपस्थित थे।
ये विद्यार्थी रहे शामिल (Latest Rohtak News)
एमबीबीएस से प्रवीण, रितेश, विकास, नदीम, मंदीप, साहिल, बीडीएस से मोहित, विशाल, नियाज, गगनदीप, सुरज,बीपीटी से योगेश व अजय शामिल थे।
Read Also : नवांशहर के उस्मानपुर में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन: Baba Saheb Ambedkar Birthday
Connect With Us : Twitter Face