संकुल स्तर पर चयनित विद्यार्थी मॉडल संभागीय स्तर पर फरीदाबाद प्रदर्शनी में लेंगे हिस्सा

0
396
Students will participate in Model Faridabad Exhibition

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में चल रही दो दिवसीय उप संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का गत दिवस समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना मौजूद थे।

विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि संकुल स्तर पर चयनित छात्र मॉडल संभागीय स्तर पर 23 व 24 सितंबर को लगने वाली प्रदर्शनी में जवाहर नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राजेश बंसल, आनंद प्रकाश, डा. विनोद यादव, भारती यादव, डा. विक्रम सिंह, संगीता यादव, डा. प्रवीण कुमार, डा. संजय, राजकीय कॉलेज कनीना से प्राचार्य डा. राकेश सिमर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता के परिणाम

उन्होंने बताया कि पर्यावरण के अनुकूल सामग्री प्रतियोगिता में गंगानगर-1 प्रथम व चूरु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन में गंगानगर-11 प्रथम व भिवानी द्वितीय, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में चुरू प्रथम व झुंझुनूं द्वितीय, गणितीय मॉडलिंग में महेंद्रगढ़ प्रथम एवं हनुमानगढ़ द्वितीय, सॉफ्टवेयर और ऐप्स में महेंद्रगढ़ प्रथम व चूरू द्वितीय, यातायात में श्रीनगर-11 प्रथम व श्रीगंगानगर-1 द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संगोष्ठी में महेंद्रगढ़ ने प्रथम एवं श्री गंगानगर-1 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़ें : हरियाणवी वेब सीरीज कलाकारों को एक छत के नीचे लाई: यशपाल शर्मा

ये भी पढ़ें : पेंशन बढ़ाने के बजाय बंद कर रही सरकार: सुखवीर

Connect With Us: Twitter Facebook