आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर से भारत स्काउट एंड गाइड के 24 छात्रों को अंबाला में आयोजित प्रदेश स्तरीय चार दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना किया गया। इसमें डीएवी थर्मल के स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। नगर निगम के पार्षद एवं इस विद्यालय के पुरातन छात्र अनिल बजाज और आर्य समाज कावड़ी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य तथा डी ओ सी गुलाब पांचाल ने हरी झंडी दिखाकर इन छात्रों को रवाना किया। डी ओ सी गुलाब पांचाल ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य प्रशिक्षण केंद्र अंबाला में इन छात्रों को प्राथमिक सहायता एवं आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह संस्था जन सेवा में समर्पित भाव से कार्य कर रही है
उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड को बढ़ावा देने में उपायुक्त सुशील सारवान जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल और प्राचार्य मनीष घनघस विशेष सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है इसी के दृष्टिगत भारत में 1913 में विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी एनी बेसेंट द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड की स्थापना की गई। तब से ही यह संस्था जन सेवा में समर्पित भाव से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर प्राचार्य मनीष ने बताया कि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कल 30 मई से 5 जून तक योगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर आर्य वीर दल की ओर से आयोजित किया जा रहा है और इस जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में छात्र 24 घंटे विद्यालय में रहकर यह प्रशिक्षण लेंगे।