गगन बावा, गुरदासपुर:
Pandit Mohan Lal SD College for Women  : पंडित मोहन लाल एसडी कॉलेज फॉर वूमेन गुरदासपुर की एनएसएस और स्वच्छता कमेटी ने प्रिंसिपल डॉक्टर नीरू शर्मा के दिशा निर्देश पर और इंचार्ज डॉ सुखविंदर कौर, समिता खजूरिया, जगजीत कौर व पूजा हंस के नेतृत्व में क्लीन इंडिया प्रोग्राम के तहत सभी स्वच्छता सदस्यों, वॉलंटियरों और कॉलेज के स्टूडेंट्स को सौगंध दिलाई। इसमें उन्हें कालेज कैंपस के वॉशरूम, कैंटीन एरिया, ग्राउंड, क्लासरूम और पार्क को साफ रखने की प्रेरणा दी गई। इस मौके पर स्टाफ और कॉलेज के स्टूडेंट्स उपस्थित थे। क्लीन इंडिया प्रोग्राम 31 अक्टूबर तक गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स की ओर से कराया जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग गतिविधियां कराई जाएंगी।