Sangrur News (आज समाज)संगरूर : शहीद उधम सिंह सरकारी कॉलेज, सुनाम में पुनर्जोत आई बैंक सोसाइटी रजिस्टर लुधियाना द्वारा कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में एनएसएस का आयोजन किया गया। वहीं रेडक्रॉस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नेत्रदान पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें रिसोर्स पर्सन अशोक मेहरा इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटर पुनर्जोत आई बैंक सोसाइटी ने विद्यार्थियों एवं एनएसएस को जानकारी दी।
स्वयंसेवक को नेत्रदान के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी आंखें मरने के बाद भी छह घंटे तक जीवित रहती हैं और उन्हें दान किया जा सकता है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) सुखविंदर सिंह जी ने छात्रों और एनएसएस को संबोधित किया। उन्होंने स्वयंसेवक के साथ अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आंखें हमारे शरीर में सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं।
यदि कोई व्यक्ति अपनी मृत्यु के बाद अपनी आँखें दान करता है, तो वह दो अन्य लोगों और उनके परिवारों के जीवन को रोशन करता है। इसलिए नेत्रदान सबसे बड़ा दान है। इस अवसर पर मंच का संचालन डाॅ. संचालन मनिता जोशी एवं उपप्राचार्य डाॅ. अचला, प्रो. मुख्तियार सिंह, प्रो. दर्शन कुमार, प्रो. चमकौर सिंह, डाॅ. मनप्रीत कौर हांडा, डाॅ. परमिंदर कौर, रूपाली, किरना और बनिता और रघवीर सिंह उपस्थित थे।