पंकज सोनी, भिवानी :
एक तरफ जहां देश भर में सभी विश्वविद्यालयों आनलाइन परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही है, वही दूसरी तरफ भिवानी का चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय आफलाइन परीक्षाएं लेकर छात्रों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा हैं। इसी के तहत आनलाइन परीक्षाएं लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीबीएलयू के छात्र शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के उपकुलपति को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। इस दौरान वीसी के न मिलने पर छात्रों ने अध्यापक को वीसी के नाम ज्ञापन सौंपा तथा छात्र हित को देखते हुए उनकी मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। इस दौरान छात्रों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सोमवार तक उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो सीबीएलयू में धरने पर बैठेंगे। बता दे अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने चार दिन पहले भी रजस्ट्रिार को ज्ञापन सौंपा था, जिनका समाधान आज तक नहीं हुआ। वीसी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे सुधांशु शर्मा, यमन शर्मा, अंकित ग्रेवाल, नवीन ग्रेवाल, राहुल परमार, मोहित राणा ने बताया कि आनलाइन परीक्षा करवाने, बस पास रिन्यू करने, रिजल्ट में आरएलए, प्रैक्टिकल परीक्षा करवाए जाने व रि-अपीयर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने बारे उन्होंने उपकुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। उन्होंने बताया कि इन्ही समस्याओं को लेकर उन्होंने चार दिन पहले भी वीसी के नाम ज्ञापन सौंपा था, लेकिन आज तक उनकी मांगों की तरफ कोई गौर नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ज्ञापन सौंपने के दौरान उन्होंने सीबीएलयू प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि सोमवार तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे सीबीएलयू में कैंपस पर बैठेंगे। इस अवसर पर उमंत, रोहित, विकास, अर्जुन, साहिल, पुशू, नीटू, मोहित, चिंकी, अंकित, वैभव, प्रवीण गोलागढ़, आदित्य, सौरभ सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।