वार्डन के खिलाफ छात्र एकजुट, बाहर करने की मांग Students Unite Against Warden

0
323
Students Unite Against Warden
Students Unite Against Warden

Students Unite Against Warden

संजीव कौशिक, रोहतक:
Students Unite Against Warden : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के हास्टल नंबर तीन के वार्डन और चीफ वार्डन के असामाजिक व्यवहार, शोध छात्रों के साथ 3 नंबर वार्डन की ओर से की जा रही अभद्रता के लिए गठित कमेटी के सामने सैकड़ों छात्रों ने पेश होकर एकमत से वार्डन हास्टल नंबर 3 को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की।

छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराई

छात्र संघर्ष समिति महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने छात्र नेता विक्रम सिंह डुमोलिया अध्यक्ष के नेतृत्व मे सैकड़ों छात्र और शोध छात्रों ने प्रोफेसर राहुल ऋषि, डा. शोकंद के नेतृत्व मे गठित कमेटी के समक्ष छात्रों ने पेश होकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई कि किस प्रकार शोध छात्रों के साथ बत्मीजीया, गलत व्यवहार को दर्ज करवाकर एक मत से हास्टल नंबर 3 वार्डन के पद से हटाने की मांग की।

वार्डन को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग

हास्टल नंबर 3 के वार्डन को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए, छात्रों के साथ गलत व्यवहार, मेस मे सभी नियमो को  ताक पर रखकर तीनो टाइम खाना खाना और शोध छात्रों के मेहमान को धक्के मारकर मेस से बाहर निकालना, अपमान करना इत्यादि मुद्दों पर घेरा।

Students Unite Against Warden

READ ALSO : हिमाचल में केजरीवाल के सामने पहाड़, यहां क्या रहेगा असर Kejriwal in Himachal

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook