Himachal News Update : विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर नशा छोड़ने का दिया संदेश

0
115
विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर नशा छोड़ने का दिया संदेश
विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर नशा छोड़ने का दिया संदेश

Himachal News Update (आज समाज)धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति सत प्रकाश बंसल ने विधिवत रूप से इस रैली को रवाना किया। इससे पहले कुलपति ने कहा कि आज हमारे समाज के सामने सबसे बड़ी चुनौती नशे की है। हमारा युवा वर्ग दिन दृ प्रतिदिन नशे के चुंगल में फंसता जा रहा है।

देश के इस सबसे बड़े वर्ग को सही दिशा मिले इसके लिए हमारा विश्वविद्यालय कृतसंकल्प हैं। हमें एक जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करते हुए अग्रणी रहना है।इसलिए आप सभी युवाओं से आह्लवान करता हूँ कि जहाँ भी आपको समाज में आभास हो कि युवा नशे का शिकार हो रहा है, उसे बचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन आप सभी अवश्य करें।तभी हमारा देश अपने विकसित भारत की परिकल्पना को सिद्ध कर सकता है। जनसंख्या की दृष्टि से भी देखा जाये तो संसार के सभी देश बूढ़े होते जा रहे हैं।

भारत एक ऐसा देश है जहाँ युवा भविष्य का नेतृत्व करेगा। अतः यह हमारा दायित्व है कि हम इस वर्ग को सही दिशा दें। कुलपति ने कहा कि “न मैं नशा करूँगा, न दूसरे को नशा करने दूंगा”। यह जागरूकता रैली धर्मशाला के दोनों परिसर में निकाली गई। इस अवसर पर कुलसचिव, अधिष्ठाता अकादमिक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, विश्वविद्यालय कुलानुशासक उपस्थित रहे।