Haryana Will Be Drug Free : नशे के विरुद्ध एक दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने की शपथ ली

0
160
Haryana Will Be Drug Free
  • नशा मुक्त होगा हरियाणा और मिलकर सारे जोर लगाना : डॉ. अशोक कुमार

 

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Will Be Drug Free,पानीपत :  हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के आदेशानुसार ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा राज्य के सभी ज़िलों में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। इस कड़ी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नौल्था में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 53 वां कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी एसके चौहान की उपस्थिति में यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ।

ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह एक सकारात्मक सोच के साथ नशा मुक्त हरियाणा बनाने में जुट गए है। राम गुरुकुल गमन लघु कथा के माध्यम से युवा पीढ़ी को एक संदेश दिया जा रहा है कि जब भगवान राम को जीवन में अनेक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन आदर्श मूल्यों का त्याग नहीं किया। तभी वे मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। इसी प्रकार प्रत्येक मनुष्य के जीवन में अनेक चुनौतियां और समस्याएं आएंगी लेकिन उनका समाधान अवसाद और नशा नहीं है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के नशों पर कुठाराघात करते हुए नशे से दूर रहने के उपाय और अनेक सावधानियों की बारे जागरूक किया।

युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों बारे विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि भारत में 90 प्रतिशत अपराधों के पीछे नशा मुख्य कारण है। नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि कोई व्यक्ति नहीं चाहता कि नशे के कारण उसके परिवार की दुर्दशा हो। भारत के अन्य राज्यों में नशे के प्रभाव को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2020 में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया है। यह ब्यूरो नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है तो दूसरी और नशे का शिकार हो चुके लोगों को पीड़ित मानकर उनका निशुल्क उपचार करा रही है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने हृदय पर हाथ रहकर शपथ ली कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। यदि कोई नशे का कारोबार करता है तो इसकी सूचना 9050891508 पर देंगे।

यह भी पढ़ें  : D C Monica Gupta: जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए डीसी ने की गोशालाओं के संचालकों के साथ बैठक

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook