Sangrur News : वार्षिक एथलीट मीट में दिखी छात्रों की प्रतिभा

0
72
Sangrur News : वार्षिक एथलीट मीट में दिखी छात्रों की प्रतिभा
Sangrur News : वार्षिक एथलीट मीट में दिखी छात्रों की प्रतिभा

Sangrur News (आज समाज), संगरूर / सुनाम उधम सिंह वाला : शहर के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान अकेडिया वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेलकूल प्रतियोगिता आयोजित की गई। एथलेटिक मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर एवं मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया गया। इस अवसर पर अमित बांबी ने कहा कि बच्चों के मन में छुपी सूक्ष्म कलाओं को उजागर करना तथा प्रतियोगिता आयोजित करना एक अच्छी पहल है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : नवजोत सिद्धू का पाकिस्तान दौरा स्थगित

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : आज पंजाब में हर तरफ विकास की बयार : केजरीवाल

ऐसे प्रयास जारी रहने चाहिए। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन गगनदीप सिंह और प्रिंसिपल रणजीत कौर ने समारोह में आए सभी मेहमानों का स्वागत किया। खेल प्रशिक्षक पंकज कुमार एवं रैंपी के अनुसार विभिन्न सदनों द्वारा मार्च निकाला गया, जिसमें बच्चों ने लंबी कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, आॅक्टोपस रेस, थ्री लेग रेस, टग आॅफ टाइम्स जैसे 70 विभिन्न खेलों में भाग लिया।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बुलेट के पटाखे चलाने पर विवाद, तीन की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab News : करोड़ों रुपए के घोटाले में ठेकेदार राजस्थान से गिरफ्तार

100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, मनोरंजक खेल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में हरनूर सिंह (दसवीं कक्षा) ने सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के बीच प्रतिस्पर्धा की और आठवीं कक्षा की यशप्रीत कौर ने लड़कियों के बीच प्रतिस्पर्धा की। आॅल राउंड ट्रॉफी रेडर हाउस ने जीती। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट गगनदीप सिंह और प्रिंसिपल रणजीत कौर ने कहा कि छात्र पिछले एक महीने से एथलेटिक मीट की तैयारी में लगे हुए हैं।

पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी सबसे अच्छे हैं खेल मनुष्य के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने मनुष्य के लिए हवा और पानी हैं। यह मनुष्य के सर्वांगीण विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इस मौके स्कूल के चेयरमैन गगनदीप सिंह ने प्रैस से बातचीत करते हुए कहा कि अकेडिया वर्ल्ड स्कूल एक ऐसी संस्था है जहा बच्चों को पढ़ाई कज साथ साथ हर तरह की खेले ऐकता अनुशासन परिवार का मान सम्मान करना सिखाया जाता है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयार की स्ट्रेटजी