Scholarship Scheme: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 8वीं कक्षा के बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति,10 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

0
274
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 8वीं कक्षा के बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 8वीं कक्षा के बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति

Scholarship Scheme, चंडीगढ़: हरियाणा में सरकारी विद्यालय में 8वीं में पढ़ाई कर रहे बच्चों को राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत 4 वर्ष तक 48,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसके लिए विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होंगी. परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी हो चुका है. इस परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर को होगा. इस परीक्षा को पास करने पर हर वर्ष 12,000 रुपये मिलेंगे, यानी एक हजार मासिक होंगे. पूरे 4 साल में विद्यार्थियों को 48,000 का भत्ता प्रदान किया जाएगा.

10 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर तक किये जा सकते है. जो भी विद्यार्थी परीक्षा पास करेंगे उन्हें छात्रवृत्ति मिलेगी. इस परीक्षा के लिए सरकारी स्कूलों के कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते है. खंड शिक्षा अधिकारी जिले सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से आरक्षण के अनुसार छात्रवृत्ति दी जानी है. परीक्षार्थी के माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3,50,000 रुपये से कम होनी चाहिए. चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तर पर आरक्षण के अनुसार छात्रवृत्ति मिलेगी.

परीक्षा में बीसी-ए कैटेगरी को 16 प्रतिशत, बीसी- बी कैटेगरी को 11 प्रतिशत, एससी को 20 प्रतिशत, शारीरिक दिव्यांग कैटेगरी को 3 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. स्टूडेंटस को सक्षम अधिकारियों की ओर से जारी प्रमाण-पत्र की कॉपी आवेदन पत्र के साथ अपलोड करनी होगी. जिसके आधार पर ही उन्हें आरक्षण मिलेगा.