विश्व युवा कौशल दिवस पर विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
राजकीय आईटीआई महिला कैथल रही ओवरआल विजेता
आज समाज नेटवर्ककैथल:
कैथल के राजकीय आईटीआई में शुक्रवार को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति नरिंद्र मिगलानी थे तथा अध्यक्षता आईटीआई के जिला नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने की। कार्यक्रम में जिले भर के सभी 9 राजकीय आईटीआई के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नरिंद्र मिगलानी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने विश्व युवा कौशल दिवस के इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज का समय कौशल का है। यदि कौशल है तो रोजगार है। कौशल का दूसरा नाम आईटीआई है। इसलिए युवा व युवतियों को आईटीआई में आकर प्रशिक्षण लेकर अपना कौशल निखारना चाहिए।
मुख्य अतिथि नरिंद्र मिगलानी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि आईटीआई के युवा कौशल ज्ञान के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी किसी से पीछे नहीं हैं। उन्होंने युवा व युवतियों से कहा कि परिश्रम का कोई शार्टकट नहीं है। यदि वे सफल होना चाहते हैं अनावश्यक दंगे फसादों से दूर रहते हुए मन लगाकर पढ़ाई कर पढ़ाई पूरी कर रोजगार हासिल कर अपने व प्रदेश के विकास में योगदान दें।
पंजाबी बोलियों पर जमकर थिरकी छात्राएं
इसके बाद शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम। छात्राओं के स्वागत गीत के साथ छात्राओं ने पंजाबी गीत, हरियाणवी गीत व फिल्मी गीतों पर जमकर धमाल मचाया। 52 गज का घूंघट पहन पहन चाली मैं तो मटक-मटक… पर छात्राओं ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा पंजाबी गीतों व बोलियां पर छात्राओं ने खूब तालियां बटोरी। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नुक्कड नाटक ने शिक्षा का अलख जगाया तो वहीं दूसरी नाटिका ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रकार के अव्वल कार्य करने वाले अनुदेशकों तथा विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर अधीक्षक सोहन लाल, जगदीश चंद्र, राजेश मधोक, कर्मचंद, सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, शमशेर सिंह, गुरांदत्ता, राजबीर, संजीव कुमार, रमन कुमार, रणधीर ढांडा, संजय कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन मीनाक्षी और रणधीर ढांडा ने किया।
यूं रहे परिणाम
गु्रस डांस के पंजाबी गिद्दा में महिला आईटीआई कैथल प्रथम रही। सोलो डांस में कपिल आईटीआई पूंडरी, शीतल आईटीआई पूंडरी द्वितीय तथा प्रीति आईटीआई कलायत तृतीय रही। नुक्कड नाटक में आईटीआई कैथल प्रथम, महिला आईटीआई कैथल द्वितीय तथा पूंडरी आईटीआई तृतीय रही। भाषण में कविता आईटीआई कैथल प्रथम, राजी आईटीआई कलायत द्वितीय तथा तमन्ना आईटीआई पूंडरी तृतीय रही। सांग में हरदीप सिंह गुहला प्रथम, जाहनवी महिला पूडरी द्वितीय तथा सोनू कैथल तृतीय रहे।