Punjab News : ईमानदारी और लगन के साथ मेहनत करे छात्र : बैंस

0
92
Punjab News : ईमानदारी और लगन के साथ मेहनत करे छात्र : बैंस
Punjab News : ईमानदारी और लगन के साथ मेहनत करे छात्र : बैंस

शिक्षा मंत्री ने हरजोत सिंह बैंस ने मोहाली के विद्यार्थियों से की मुलाकात

Punjab News (आज समाज) , चंडीगढ़/मोहाली : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी ईमानदारी और लगन के साथ मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन ऐसा समय है जहां पर आप अपने सपने पूरे करने के लिए प्रयास करें तो उन्हें निश्चित तौर पर सफलता मिल सकती है।

वे मोहाली के फेस 11 स्थित स्कूल आॅफ एमिनेंस का दौरा करने के दौरान छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरे के दौरान उन्होंने स्कूल की इमारत, खेल मैदान, लैब और कक्षाओं का भी दौरा किया। उन्होंने स्कूल में तैयार की जा रही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) लैब का दौरा किया और आशा जताई कि यह लैब यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी होगी, क्योंकि भविष्य में अधिकांश काम ए.आई. के जरिए ही होंगे।

यह भी पढ़ें : Punjab News : हमें आजादी के नायकों से प्रेरणा लेने की जरूरत : सौंद

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : सहकारिता को सशक्त बनाने की लिए प्रतिबद्ध : मान

छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करें

हरजोत सिंह बैंस ने इस मौके पर स्कूल स्टाफ से भी बातचीत की और कहा कि विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाए, ताकि पंजाब राज्य का नाम रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को रंगला पंजाब बनाने के लिए लगातार काम कर रही है, और शिक्षा विभाग इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

यह भी पढ़ें : Punjab News : पराली प्रबंधन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत : सीएम

यह भी पढ़ें : Punjab Batala Accident : सड़क हादसे में तीन की मौत, सीएम ने जताया शोक