मुख्यमंत्री वजीफा योजना का लाभ लें विद्यार्थी: डीसी

0
388

दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री वजीफा योजना के तहत पहले और दूसरे साल के सीधे दाखिले की फीस माफ करने का होशियार और होनहार विद्यार्थियों को काफी लाभ हो रहा है। शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार होनहार विद्यार्थियों को सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सस्ती तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री वजीफा योजना शुरू की हुई है इस स्कीम का लाभ राज्य के सभी सरकारी पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों को मिल रहा है । उन्होंने इस योजना बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के अधीन पंजाब के लड़के लड़कियां की 10वीं कक्षा में प्राप्त किए अंकों के अनुसार ट्यूशन फीस माफ की जाती है । उन्होंने बताया कि 60 से 70 प्रतिशत अंकों वाले विद्यार्थियों की 70 प्रतिशत फीस माफ होगी , जब कि 70 से 80% अंकों वाले बच्चों की 80% ,80 से 90 प्रतिशत वालों की 90% और 90 से 100% अंक वालों की पूरी फीस माफ होगी। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज ऋषि नगर , जोकि लड़कियों का जिले भर में एक ही तकनीकी कॉलेज है। जिसमें 3 साल का डिप्लोमा कोर्स कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, गारमेंट मेन्युफेक्चरिंग टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग और मॉडर्न आॅफिस प्रैक्टिस में दाखिले चल रहे हैं। इसलिए तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई करने के लिए इसका ग्रामीण और शहरी लड़कियों को खूब लाभ लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं पास छात्राओं जो इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं । उनको इस स्कीम का जरूर लाभ उठाना चाहिए । इसके साथ पंजाब सरकार का तकनीकी शिक्षा को घर घर पहुंचाने का सपना पूरा हो जाएगा।