करनाल: अच्छा लिखना और बोलना भी सीखें विद्यार्थी : डॉ. चौहान

0
391

प्रवीण वालिया, करनाल:
आज के दौर में कामयाब होने के लिए अच्छे ज्ञान के साथ-साथ अच्छा लिखने और अच्छा बोलने की कला का भी होना जरूरी है। ज्ञान का अच्छा भंडार होने के बावजूद यदि आपको लिख और बोल कर उसे अच्छी तरह अभिव्यक्त करना नहीं आता तो कामयाबी मिलना मुश्किल है। यह बात हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने चोचड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्रों से संवाद के दौरान कही।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हम कोरोना जैसी भयंकर महामारी के दौर से गुजर रहे हैं। कोविड की दूसरी लहर ने पूरी दुनिया के पसीने छुड़ा दिए और लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। दूसरी लहर अभी पूरी तरह गई भी नहीं है कि अब तीसरी लहर और डेल्टा वेरिएंट का खतरा सिर पर मंडरा रहा है। महाराष्ट्र के नासिक में एक ही दिन में डेल्टा वेरिएंट के 30 मामले सामने आए। जिनमें से 29 मामले गांवों से हैं। इसलिए, कोविड से बचने के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार और मास्क लगाना बेहद जरूरी है। गांव वालों को खास तौर पर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
डॉ. चौहान ने कहा कि चोचड़ा के ग्रामीणों को अभी से सावधान हो जाना चाहिए और कोविड से बचने के लिए कम से कम तीन संकल्प लेना चाहिए। ग्रामवासी सबसे पहले यह संकल्प लें कि हम अधिक से अधिक लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंगे और खुद भी मास्क लगाएंगे। इसके अलावा उन्हें यह भी संकल्प लेना चाहिए कि हम अधिक से अधिक चोचड़ा वासियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। ग्रामीणों को तीसरा महत्वपूर्ण संकल्प यह लेना चाहिए कि वे सामाजिक दूरी का यथासंभव पालन करेंगे। हरियाणा ग्रंथ अकादमी उपाध्यक्ष ने विद्यार्थियों एवं स्कूल के स्टाफ से कहा कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगाई है उन्हें वैक्सीन अवश्य लगवा लेना चाहिए। यह प्राण रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है और इस पर सरकार ने काफी पैसा खर्च किया है। इतनी लागत से तैयार की गई वैक्सीन आम जनता के लिए निशुल्क उपलब्ध है। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसीपल सुरेश कुमार के अलावा विद्यार्थी एवं स्टाफ काफी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद, असंध के अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नीलकंठ, नरेश राणा, कृष्ण कुमार व सत्यवान के अलावा ग्रामीण रोहतास शर्मा, डॉ. रमेश और नरेश सालवन भी मौजूद रहे।