सोनू भारद्वाज, रोहतक । कोरोना संक्रमण के चलते रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय बंद है। इसके चलते छात्रों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है। उसी के मद्देनजर विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज प्रदर्शन किया और मांग की कि विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी को खोला जाए। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र लाइब्रेरी में बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकें। जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान ना हो। लॉ डिपार्टमेंट के छात्र नवनीत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते 2 साल से विश्वविद्यालय बंद है। यहां तक की लाइब्रेरी भी नहीं खोली जा रही है। हालांकि अभी परीक्षा लेने की कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन अगर परीक्षा होती है तो बच्चों को तैयारी के लिए किताबों की जरूरत पड़ेगी। विश्वविद्यालय में गरीब बच्चे भी पढ़ने के लिए आते हैं, जो इतने सक्षम नहीं है कि वह हजारों रुपए की किताबें खरीद सके। इसलिए उन्होंने आज यह प्रदर्शन लाइब्रेरी खोलने के लिए किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन चाहे आड ईवन का फामूर्ला अपना कर लाइब्रेरी को खोलें या कोई अन्य विकल्प अपनाएं। लेकिन बच्चों के भविष्य को देखते हुए लाइब्रेरी खोलनी पड़ेगी।