विद्यार्थियों ने बसों की कमी के कारण हरियाणा रोडवेज के खिलाफ किया प्रदर्शन

0
203
Students Protest against Raodways

आज समाज डिजिटल, (Students Protest against Raodways) : हरियाणा रोडवेज बस की कमी के लिए स्कूली छात्रों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आज विद्यार्थियों का गुस्सा रोडवेज के खिलाफ फूट गया और विद्यार्थियों ने सुबह घिराय में रोडवेज की दो बस को रोक कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या शुरू नहीं होती है, तब तक वह बस को नहीं जाने देंगे। विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक समस्या नहीं निपटती, तब तक बस को नहीं जाने देंगे।

जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे और दोपहर को 3 बजे हिसार से धांसू वाया सुलखनी होते हुए घिराय बस जाती है। मगर इन बसों में विद्यार्थियों को न तो जाते वक्त और न ही आते समय सीट मिलती है। ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने इस समस्या को कई बार रोडवेज अधिकारियों को भी बताई। मगर कोई समाधान नहीं हो पाया है।

विद्यार्थियों का कहना है कि इन रूट पर रोडवेज प्रशासन की ओर से दो गांव खानूपर और सिंधड जोड़ दिए है। इससे परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है। पुलिस की ओर से विद्यार्थियों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। मगर विद्यार्थी अपनी मांग पर अड़े हुए है। उनका कहना है कि इस रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए।

ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : 50MP कैमरे के साथ भारत में लाॅन्च हुआ Tecno Phantom V Fold, जानिए फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर ट्विटर सख्त, ये नई पॉलिसी के बारे में जान लीजिए वरना अकाउंट हो जाएगा बंद

Connect With Us: Twitter Facebook