गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों ने पेश की प्रयोगात्मक प्रस्तुति

0
448
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों ने पेश की प्रयोगात्मक प्रस्तुति
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों ने पेश की प्रयोगात्मक प्रस्तुति

संजीव कौशिक, रोहतक:
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक की ओर से आयोजित पांच दिनी साइंस महोत्सव के चौथे दिन रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों की ओर से प्रयोगात्मक प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों ने रसायन की ओर से विभिन्न प्रयोग करके दिखाए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जयपाल शर्मा ने कहा रसायन विज्ञान का संबंध हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से है। शुरुआत सुबह की चाय से करते है।

रासायन में बुनियादी जरूरतों की भूमिका अहम

गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों ने पेश की प्रयोगात्मक प्रस्तुति
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों ने पेश की प्रयोगात्मक प्रस्तुति

रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी करने में रसायनों की अहम भूमिका है। हाथ साफ करने के लिए हैंड सेनिटाइजर कई जीवाणुरोधक रसायन रसायन विज्ञान की ही देन है। अत: आप कह सकते हैं, कि मनुष्य के सुखी जीवन की कामना रसायन विज्ञान के बिना कर ही नहीं सकते। उन्होंने कहा कि रसायन विज्ञान के माध्यम से हम आमजन में फैले अन्धविश्वास को भी काम कर सकते है। कार्यक्रम संयोजक रसायन विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ मोनिका,मानव एवं शिवानी ने बताया कि आज की प्रतियोगिता में पचास विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक विद्यार्थी ने रसायन विज्ञान के महत्व को विभिन्न प्रयोग के माध्यम से प्रस्तुत किया।

ये प्रतियोगी रहे विजयी

गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों ने पेश की प्रयोगात्मक प्रस्तुति
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों ने पेश की प्रयोगात्मक प्रस्तुति

बीएससी तृतीय वर्ष से अनुज एवं बीएससी प्रथम वर्ष से सोनम प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष से वर्षा एवं बीएससी प्रथम वर्ष से हर्षित द्वितीय, बीएससी तृतीय वर्ष से जिज्ञासा एवं बीएससी तृतीय वर्ष से मोनिका तृतीय,बीएससी तृतीय वर्ष से हर्ष सांत्वना पुरस्कार

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर साइंस विभागाध्यक्ष मनीषा कौशिक, डा. कपिल कौशिक, कनुप्रिया, डा.कविता, गीता शर्मा, पूजा शर्मा, हरकिशन अत्री, हरीश अत्री मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कैमरों पर स्प्रे मार चोर उखाड़ ले गए एटीएम, मौके पर फोरेंसिक टीम

ये भी पढ़ें : खुफिया विभाग पर हमले में पहली कामयाबी, निशान फरीदकोट से गिरफ्तार