छात्राओं ने अपने जन्म दिन पर किया पौधारोपण

0
358
छात्राओं ने अपने जन्म दिन पर किया पौधारोपण
छात्राओं ने अपने जन्म दिन पर किया पौधारोपण
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावटी में कक्षा दसवीं की छात्रा सुहानी पुत्री मोमिन सैफी ने अपने 15 में जन्मदिन के अवसर पर स्कूल में पौधा लगाकर अपनी खुशी को पर्यावरण की शुद्धि व स्कूल प्रांगण को हरा-भरा करने के नाम कर दिया। ऐसा करने पर समस्त स्टाफ सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 

छात्राओं ने अपने जन्म दिन पर किया पौधारोपण
छात्राओं ने अपने जन्म दिन पर किया पौधारोपण
इस अवसर पर लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान डॉ रविंद्र डिकाडला ने कहा कि यदि सभी अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा लगा दे तो इससे पर्यावरण तो साफ सुथरा बनेगा ही साथ में धरती पर हरियाली भी बनी रहेगी। जिससे वातावरण अच्छा रहेगा। आज छात्रा सुहानी ने स्कूल के बच्चों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिसका प्रभाव समाज पर पड़ेगा। स्कूल स्टाफ द्वारा छात्रा को मिठाई खिलाकर उस को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती गीता शर्मा, सीमा पांचाल, पूनम, प्रीति कादियान, संतरा, कैलाश, हरिओम, सतीश पीटीआई, अंग्रेजी प्राध्यापक प्रवीण राठी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान 

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को 

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष 

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन 

Connect With Us : Twitter Facebook