राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर छात्रों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

0
460
Students pay tribute to martyrs at National War Memorial

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सीबीएसई द्वारा चयनित पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों के बैंड ने ऐतिहासिक इंडिया गेट के निकट बने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में देश की एकता अखंडता पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को संगीत में श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान उपस्थित कमल, वंदना, गुरुग्राम, और ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन, दिल्ली-एनसीआर के अध्यक्ष डॉ. वेद टंडन ने कहा कि शहीदों की याद में हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जो युद्ध स्मारक बनाया है, इसको देखकर हम सबको गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा कि अब तक सभी युद्धों में शहीद हुई विभूतियों के नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करने वाले शानदार राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण मोदी सरकार का अभिनंदनीय कार्य है।

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण मोदी सरकार का अभिनंदनीय कार्यः डॉ. टंडन

डॉ. वेद टंडन ने कहा कि कमल वंदना गुरुग्राम ट्रिनिटी शिक्षण संस्थान समूह के चेयरमैन के रूप में यह मेरे लिए बहुत ही गर्व का क्षण है। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के कार्याधिकारी कैप्टन सुनील यादव ने छात्रों के प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कमल मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या और सीबीएसई की गवर्निंग बॉडी की सदस्य डॉ. वंदना टंडन के साथ-साथ बैंड के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर अनेक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व और अमर शहीदों के परिवार के कुछ सदस्य भी उपस्थित थे। कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समस्त छात्र, शिक्षक, प्रबंधन की ओर से अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें सूर्य ग्रहण जानें समय कब और कहाँ

यह भी पढ़ें  शनि अमावस्या के दिन करे उपाय Remedies Done On Day Of Shani Amavasya

यह भी पढ़ें गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले Banke Bihari’s

Connect With Us: Twitter Facebook