क्लासरूम एक्टिविटी में छात्रों ने लिया हिस्सा

0
378
students participate in class activity

मनोज वर्मा, कैथल:

आर.के.एस.डी महाविद्यालय के सांध्यकालीन सत्र के अंग्रेजी विभाग द्वारा बी.ए तृतीय वर्ष में पाठ्यक्रम पर आधारित क्लासरूम एक्टिविटी के अंतर्गत ब्रेन टीजर ऑन वन वर्ड सब्सीट्यूशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तीन टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा रखी गई। जिसको दो चरणों में बाँटा गया। जिसमें विद्यार्थियों ने ग्रामर के ज्ञान को ध्यान में रखते हुए सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। इस एक्टिविटी का उद्देश्य विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा के लिए तैयार करना था। इस प्रतियोगिता में टीम बी से रजत व ऋतु ने प्रथम स्थान, टीम सी से नवीन बंसल व अमन ने द्वितीय स्थान, टीम ए से हिना व अनु ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रो कृष्ण कुमार के द्वारा किया गया। निर्णायक की भूमिका प्रो राजकुमार ने निभाई।

डॉ हरिंदर गुप्ता ने अपने आशीष वचनों से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया

सांध्यकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने अपने आशीष वचनों से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और सफल आयोजन के लिए अंग्रेजी विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी रहती है। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन प्राचार्य डॉ संजय गोयल और प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल अधिवक्ता एवं उनकी पूरी टीम के मार्गदर्शन का परिणाम है। साकेत मंगल ने कहा कि, ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाने से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन होता है और उनको कुछ जानने की जिज्ञासा रहती है, जो उनके भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होती है। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो हिमानी अग्रवाल, प्रो शिखा जैन, डॉ मनोज बंसल, प्रो अंकित गर्ग, प्रो रीना मक्कड़, प्रो संयोगिता शर्मा, डॉ मीनू अग्रवाल और डॉ राजीव शर्मा मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : घर पर रह रहे किरायेदारों के वेरिफिकेशन में कोताही न बरतें : एसपी, किरायेदारों की पुलिस वैरिफिकेशन हेतु आमजन से अपील।