• विद्यार्थियों को मंजिल निर्धारित कर हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए सफलता अवश्य मिलती है : डॉ.जगदीश गुप्ता
Aaj Samaj (आज समाज),Merit List Of KUK, पानीपत : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पर्यटन विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों की मेरिट सूची में स्थान पाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अंकुर मित्तल सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी साथ ही उन्होंने मेरिट में विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यूं रहे केयूके की मेरिट सूची में छाए विद्यार्थियों के परिणाम

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि पर्यटन विभाग के द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा पायल ने 455 अंक लेकर मेरिट सूची में द्वितीय स्थान, विशाखा ने 448 अंक लेकर तीसरा स्थान, तुषार ने 436 अंक लेकर सातवां स्थान, नैन्सी ने 431 अंक लेकर आठवां स्थान, ज्योति ने 420 अंक लेकर ग्यारहवां स्थान, निशांत ने 412 अंक लेकर तेरहवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है, महाविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी महाविद्यालय का नाम देश व प्रदेश में निरंतर रोशन कर रहे हैं जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की मैनेजमेंट प्रत्येक क्षेत्र में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने आह्वान किया कि विद्यार्थियों को मंजिल निर्धारित कर हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर प्रो. नवीन सहित अन्य कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook