जगदीश, नवांशहर:
सिख नेशनल कालेज बंगा के विद्यार्थी प्रिंसिपल डा तरसेम सिंह भिंडर की प्रेरणा से मालवा जोन के क्षेत्र पटियाला फतेहगढ़ साहब रोपण के धार्मिक स्थलों के एकदिवसीय एकेडमिक टूर पर गए ।
बच्चों को गुरुद्वारा साहिब के इतिहास संबंधी जानकारी दी
इस टूर पर जाने वाले में बीए पांचवें सेमेस्टर के छात्र छात्राएं शामिल हैं । पंजाबी विभाग की प्रमुख डॉ निर्मलजीत कौर सेखों तथा प्रिंसिपल सिख नैशनल कालजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया के प्रोफेसर ओंकार सिंह प्रोफेसर पूजा ने बच्चों को फतेहगढ़ साहिब में गुरुद्वारा साहिब के दर्शन किए तथा बच्चों को गुरुद्वारा साहिब के इतिहास संबंधी जानकारी दी उन्होंने माता गुजरी तथा गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की करवाने की गाथा को प्रेरणाप्रसंग के रूप में बच्चों के साथ सांझा किया इसी तरह गुरु घर के प्रेमी मोतीलाल मेहरा की गाथा को भी बच्चों के साथ सांझा किया पटियाला में गुरुद्वारा दुख निवारण शहर के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया ।
रोपड़ में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से सम्बन्धित गुरु धर्मो की यात्रा की व इतिहास संबंधी जानकारी हासिल की । इस टूर से लौटे विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल डा तरसेम सिंह भिंडर के साथ अपने विचार सांझे किए तथा इस यात्रा के संबंध में आयोजित गोष्ठी में हिस्सा लेकर अन्य बच्चों को भी ऐतिहासिक धर्मो की जानकारी उपलब्ध करवाई ।
ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला
ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार
ये भी पढ़ें : पुलिस ने मात्र 24 घंटे में दबोचा गोताखोर प्रगट सिंह से फिरौती मांगने का आरोपी
ये भी पढ़ें : मुंबई में नीता अंबानी के नाम से खुला भारत का पहला बहु-कला सांस्कृतिक केंद्र