मनोज वर्मा, कैथल:
विद्यार्थी समाज और राष्ट्र के विकास की अहम कड़ी होते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की तरफ सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। यह विचार जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने राज्य स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस शिविर हरिद्वार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और टीम इंचार्ज की सराहना करते हुए कहे। जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने कहा कि, प्रतिभाओं के लिए मंच की जरूरत होती है और हमारे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को ऐसे अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं कि, वह अपनी प्रतिभा प्रतियोगिता के बल पर दिखा सकें। सिरोही ने कहा कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में ऐसे शिविरों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि अध्यापक समाज का दर्पण होता है और अध्यापकों द्वारा हमेशा विद्यार्थियों के शिक्षण प्रशिक्षण के साथ-साथ हर प्रकार की खेलकूद गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी दिलानी चाहिए।
दोनों टीमों को पूरी तरह किया गया है प्रशिक्षित
सिरोही ने कहा कि जूनियर रेड क्रॉस की गतिविधियों में जिले का हमेशा प्रथम स्थान रहा है और आज हमें गर्व है कि जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिगढ़ किंगन व सिसला सिसमोर से 10 जूनियर विद्यार्थी अध्यापक जितेंद्र सिंह व कुलदीप सिंह बोडला की अगुवाई में उत्तराखंड के पावन धाम हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस कैंप में भाग ले रहे हैं। जिला जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर ने कहा कि, दोनों टीमों को पूरी तरह प्रशिक्षित किया गया है और राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाते हुए जीत हासिल करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मगन लाल, सुखपाल सिंह व सभी स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर विजयलक्ष्मी, श्यामलाल, चंद्रभान वर्मा, प्रोमिला रानी, सरोज बाला, अमिता, तरनजीत कौर, ओमी देवी, विमला देवी, बलकार सिंह, धर्म सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रतिभागियों को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook